कर्नाटक के पूर्व CM येदियुरप्पा को यौन उत्पीड़न मामले में बड़ी राहत, POCSO मामले में गिरफ्तार न करने का निर्देश

Karnataka CM Yeddyurappa: हाई कोर्ट ने पुलिस को पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को पॉक्सो मामले में गिरफ्तार न करने का निर्देश दिया।

येदियुरप्पा को पॉक्सो मामले में गिरफ्तार न करने का निर्देश

कर्नाटक के पूर्व CM येदियुरप्पा को यौन उत्पीड़न मामले में बड़ी राहत मिल गई है बताते हैं कि येदियुरप्पा को पॉक्सो मामले (POCSO) में गिरफ्तार न करने का निर्देश दिया है। साथ ही येदियुरप्पा से जांच में सहयोग करने को कहा। गौर हो कि येदियुरप्पा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद न्यायालय ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
वहीं इससे पहले कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण मामले में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है और 'अच्छा' होगा कि वह जल्द ही बेंगलुरु लौट आएं और अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) के सामने पेश हों।सीआईडी इस मामले की जांच कर रही है।
End Of Feed