Hemant Soren News: सुप्रीम कोर्ट से सीएम हेमंत सोरेन को बड़ी राहत, ED की याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की याचिका खारिज करते हुए कहा कि इस मामले में हाईकोर्ट ने अपने फैसले में विस्तृत कारण बताए हैं ऐसे में हेमंत सोरेन की जमानत के खिलाफ याचिका पर दखल की जरूरत नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को बड़ी राहत

सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को बड़ी राहत मिली है, बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के जमानत के फैसले में दखल देने से इन्कार किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत ट्रायल के दौरान हाईकोर्ट की टिप्पणियों से प्रभावित ना हो। सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाई कोर्ट के द्वारा हेमंत सोरेन को जमानत दिए जाने को सही ठहराते हुए कहा कि इसमें हस्तक्षेप करने की गुंजाइश नहीं है।

हाई कोर्ट ने सभी तथ्यों को जांच परखकर हेमंत सोरेन को जमानत दी है, कोर्ट जमानत दिए जाने के दौरान सभी तथ्यों पर गौर करते हुए अपना निर्णय दिया है।

End Of Feed