Congress Reshuffle: कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, प्रियंका गांधी UP से OUT, पायलट को बड़ी भूमिका
Congress Reshuffle: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को यूपी कांग्रेस के एआईसीसी प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया है। सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया। रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र का AICC प्रभारी नियुक्त किया गया।
कांग्रेस में बड़ा फेरबदल
Congress Reshuffle: कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है। संगठन लेवल पर हुए इस फेरबदल में कुछ नए चेहरों को जगह मिली है तो कुछ पुराने चेहरे हटाए भी गए हैं। प्रियंका गांधी से यूपी का प्रभार ले लिया गया है। पार्टी ने 12 महासचिवों के साथ-साथ 11 राज्य प्रभारियों की भी नियुक्ति की है।
कौन IN कौन OUT
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को यूपी कांग्रेस के एआईसीसी प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया है। सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया। रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र का AICC प्रभारी नियुक्त किया गया। प्रियंका गांधी की जगह महासचिव अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
प्रियंका गांधी को बड़ा पद नहीं
प्रियंका गांधी को कोई विशेष विभाग नहीं सौंपा गया है। उन्हें महासचिव के तौर पर बरकरार रखा गया है लेकिन फिलहाल उन्हें किसी प्रदेश का प्रभार या कोई अन्य जिम्मेदारी नहीं दी गई है। वह पिछले करीब पांच वर्षों से उत्तर प्रदेश की प्रभारी की भूमिका निभा रही थीं।
अजय माकन बने रहेंगे कोषाध्यक्ष
वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभार सौंपा गया है। जयराम रमेश को संचार प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया है। केसी वेणुगोपाल संगठन के प्रभारी महासचिव बनाए गए हैं। अजय माकन कोषाध्यक्ष बने रहेंगे, मिलिंद देवरा और विजय इंदर सिंहला सयुंक्त कोषाध्यक्ष बनाये गए।
सैलजा को उत्तराखंड की जिम्मेदारी
रणदीप सिंह सुरजेवाला से मध्य प्रदेश के प्रभार वापस लिया गया है और अब वह सिर्फ कर्नाटक के प्रभारी बने रहेंगे। उनके स्थान पर जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश के प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप गई है। सिंह पहले से ही असम के प्रभारी की भूमिका निभा रहे हैं। महासचिव कुमारी सैलजा को छत्तीसगढ़ से हटाकर उत्तराखंड के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Coast Guard Rescue: लक्ष्यद्वीप में कोस्ट गार्ड ने 23 बच्चों सहित 54 लोगों की बचाई जान-Video
Gantantra Diwas 2025: 76वां या 77वां ? देश इस बार कौन सा गणतंत्र दिवस मना रहा है; तुरंत दूर करें कन्फ्यूजन
सुप्रीम कोर्ट से मायावती को बड़ी राहत, सरकारी खजाने से करोड़ों के 'हाथी' बनवाने का मामला बंद
छत्तीसगढ़: शराब घोटाले में ED ने कवासी लखमा को किया गिरफ्तार, सफाई में बोले-मैं गरीब नेता हूं, मेरे पास फूटी कौड़ी भी नहीं
आकाश आनंद के बाद मायावती का एक और भतीजा सियासत में? बहनजी के जन्मदिन पर आई एक 'खास तस्वीर'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited