होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

शपथ के तुरंत बाद राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, टी.रविकांत होंगे CM के प्रमुख सचिव

Rajasthan News: जयपुर में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, वसुंधरा राजे, पूर्व सीएम अशोक गहलोत सहित गणमान्य अतिथि एवं प्रदेश स्तर के भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Bhajanlal sharmaBhajanlal sharmaBhajanlal sharma

भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के 14वें सीएम के रूप में शपथ ली।

Rajasthan News: राजस्थान में सत्ता परिवर्तन होते ही और मुख्यमंत्री पद की कमान भजनलाल शर्मा के हाथों में आते ही शासन-व्यवस्था में बदलाव शुरू हो गया है। राज्य की नौकरशाही के शीर्ष स्तर में बड़ा बदलाव हुआ है। अब टी रविकांत मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव होंगे जबकि IAS आनंदी मुख्यमंत्री की सचिव होंगी। आईएएस डॉ.सौम्या झा मुख्यमंत्री की संयुक्त सचिव होंगी। भजनलाल ने शुक्रवार को राजस्थान के 14वें सीएम के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उनके साथ राजकुमारी दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई।

शपथग्रहण समारोह में मौजूद रहे PM मोदी

जयपुर में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, वसुंधरा राजे, पूर्व सीएम अशोक गहलोत सहित गणमान्य अतिथि एवं प्रदेश स्तर के भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

shapath copyshapath copyshapath copy

shapath copy

पीएम ने शर्मा को दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता भजनलाल शर्मा को बधाई दी और प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए नयी सरकार जी-जान से जुटी रहेगी। राज्य में 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव में भाजपा ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था जहां अब पांच जनवरी को मतदान होगा। आने वाले दिनों में राज्य के प्रशासनिक ढांचे में और फेरबदल देखने को मिल सकता है।

End Of Feed