5000 करोड़ के ड्रग्स सिंडिकेट में बड़ा खुलासा, आरोपी का सियासी कनेक्शन आया सामने

आरोपी ने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लिखा हुआ है, RTI सेल चेयरमैन ,दिल्ली प्रदेश कांग्रेस। आरोपी ने डिग्गी गोयल नाम से सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाया हुआ है।

Delhi Police

ड्रग सिंडिकेट मामला (File photo)

Drug Syndicate Case: 5000 करोड़ के ड्रग्स सिंडिकेट में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। प्रमुख आरोपी का सियासी कनेक्शन सामने आया है। मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी तुषार गोयल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर खुद को साल 2022 तक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का आरटीआई सेल का चेयरमैन बताया है। आरोपी के कई कांग्रेस नेताओं के फोटो सामने आए हैं।
आरोपी ने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लिखा हुआ है, RTI सेल चेयरमैन ,दिल्ली प्रदेश कांग्रेस। आरोपी ने डिग्गी गोयल नाम से सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाया हुआ है। 5000 करोड़ की कोकीन के तार दुबई से भी जुड़े पाए गए हैं। इसमें दुबई के एक बड़े कारोबारी का नाम सामने आया है। स्पेशल सेल की तफ्तीश में सामने आया है कि यह कारोबारी कोकीन का बड़ा सप्लायर है।
वहीं, बीजेपी ने भी इसे लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
एजेंसियों को अच्छी तरह पता है कि ड्रग्स की खरीद फरोख्त के लिए दुबई की डी कंपनी का एक सेफ जोन है। ऐसे में डी कंपनी और दुबई से इस 5000 करोड़ की कोकीन के तार जुड़ने के एंगल पर स्पेशल सेल की पूछताछ जारी है। इसमें मुंबई कनेक्शन भी महत्वपूर्ण है क्योंकि लगातार बड़ी खेप मुंबई पहुंचाई जानी थी। आखिर मुंबई में कौन थे इसके ग्राहक और किन हाई-प्रोफाइल लोगो कों कोकीन सप्लाई होना था, इसे लेकर जांच जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited