जम्मू-कश्मीर में मिला बड़ा खजाना, अमेरिका और चीन से आगे निकल जाएगा भारत

दुनिया के मुल्क इस समय इलेक्ट्रानिक गाड़ियों पर जोर दे रहे हैं। इन गाड़ियों को बैट्री के जरिए संचालित किया जाता है और उन गाड़ियों में लिथियम का इस्तेमाल होता है।

lithium reserve

जम्मू कश्मीर में लिथियम का मिला बड़ा खजाना

जम्मू कश्मीर के बारे में अमीर खुसरो ने लिखा था कि धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है यो यहीं है, यहीं है, यहीं है। इसमें कोई दो मत नहीं। जम्मू कश्मीर भारत का सिरमौर है। यह बात अलग है कि आतंकी इसके सीने को छलनी करते रहे हैं। लेकिन सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मंसूबों को हमेशा नाकाम किया है। इन सबके बीच यहां से ऐसा खजाना मिला है जो ना सिर्फ यहां की तकदीर बदल देगा बल्कि भारत को दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्था में पहुंचाने में भी मदद करेगा। केंद्र सरकार ने बताया है कि जम्मू कश्मीर में 5.9 लाख टन लिथियम का रिजर्व मिला है जो ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को नई उंचाई पर पहुंचा देगा। बता दें कि लिथियम नॉन फेरस मेटल है और इसका इस्तेमा इलेक्ट्रानिक गाड़ियों की बैट्री में इस्तेमाल किया जाता है।

जम्मू-कश्मीर के सलाल-हिमाना में रिजर्व

जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के सलाल-हिमाना इलाके में यह रिजर्व पाया गया है। देश में कुल 51 ब्लॉक मिले हैं। इनमें से 5 ब्लॉक में लिथियम, गोल्ड, पोटाश, मॉलिब्डेनम से जुड़े हुए हैं। 2018-19 से लेकर आज की तारीख में इन ब्लॉक्स को खोजा गया है। इसके अलावा 17 ब्लॉक्स कोयले के रिजर्व से जुड़े हैं। लिथियम के अनेकों फायदे हैं लेकिन इनका बड़े पैमाने पर उपयोग रिचार्ज करने योग्य बैटरियों में किया जता है।

लिथियम के फायदे

लिथियम उन्माद की गंभीरता और आवृत्ति को कम करने में मदद करता है, मूड स्विंग, बाइपोलर अवसाद का इलाज करने में मदद कर सकता है। यदि आपको आत्महत्या के बारे में अधिक सोचते हैं तो लिथियम इन भावनाओं को कम करने में मदद कर सकता है। लिथियम भविष्य में होने वाले उन्मत्त और अवसादग्रस्तता प्रकरणों को रोकने में भी मदद करता है।लिथियम और इसके यौगिकों में कई औद्योगिक तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। जिनमें गर्मी प्रतिरोधी ग्लास और चीनी मिट्टी की चीजे, लिथियम ग्रीस स्नेहक, लोहा, स्टील और एल्यूमीनियम उत्पादन के लिए फ्लक्स एडिटिव्स, लिथियम धातु बैटरी और लिथियम-आयन बैटरी शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited