Pakistani Seema Haider पर 100 शहरों से TIMES NOW नवभारत का ऑल इंडिया सर्वे , क्या कहती है भारत की जनता?
सीमा हैदर किसी हाल में पाकिस्तान वापस नहीं लौटना चाहती.. टाइम्स नाऊ नवभारत से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान भी सीमा ने इस बात का जिक्र किया था.. राष्ट्रपति को भेजी याचिका में भी सीमा ने इसके बारे में बताया है
आज फैसला हो जाए..सीमा का क्या किया जाए ?
- TV पर पहली बार सीमा पर ऑल इंडिया सर्वे
- देशहित का सवाल है..तभी सीमा पर बवाल है !
- सीमा पर खुलकर बोल..शहर-शहर ओपिनियन पोल
सीमा हैदर को लेकर TIMES NOW नवभारत का ऑल इंडिया सर्वे जारी अभी तक 59 फीसदी लोग भारत में रखने और 41 फीसदी लोग पाकिस्तान भेजने के पक्ष में, देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों की राय आई है, पाकिस्तान भेजे जाने की अटकलों के बीच सीमा हैदर ने राष्ट्रपति से लगाई गुहार, सीमा हैदर को लेकर TIMES NOW नवभारत का ऑल इंडिया सर्वे
60 वजहें गिनाकर कहा- हिन्दुस्तान में शरण दे सरकार...इस मुद्दे पर क्या सोचता है देश..TIMES NOW नवभारत करवा रहा है ऑल इंडिया सीमा सर्वे
शरण मांग रही सीमा..सर्वे बताएगा देश का मूड!
आज फैसला हो जाए..सीमा का क्या किया जाए ?
देशहित का सवाल है..तभी सीमा पर बवाल है !
सीमा पर खुलकर बोल..शहर-शहर ओपिनियन पोल
TV पर पहली बार सीमा पर ऑल इंडिया सर्वे
#SeemaAccepctYaReject
बता दें कि सीमा ने राष्ट्रपति को 38 पेज की याचिका भेजी है.. इसमें सीमा ने अपना नाम सीमा मीणा लिखा है.. इस याचिका में बॉलीवुड से लेकर लैला-मजनू और हीर-रांझा तक का जिक्र किया गया है.. सीमा हैदर ने राष्ट्रपति को भेजी याचिका में क्या लिखा है...वो जान लीजिए
सीमा हैदर की दया याचिका-
माननीय मैडम,
याचिकाकर्ता (सीमा हैदर) को एक पति के रूप में सचिन मीणा, पिता समान ससुर, मां के समान सास के साथ शांति, प्यार और खुशी मिली है जो याचिकाकर्ता को पहले कभी नहीं मिली थी. याचिकाकर्ता आपसे अनुरोध करती है कि आप उस पर विश्वास करें और एक ऐसी महिला के प्रति दया दिखाएं, जो उच्च शिक्षित नहीं है.
यदि आप दया दिखाती हैं तो याचिकाकर्ता अपना शेष जीवन अपने पति, चार नाबालिग बच्चों और ससुराल के रिश्तेदारों के साथ बिताएगी, याचिकाकर्ता आभारी होगी कि आपने उसे मौका दिया और आप उसकी ताकत तथा समर्थन का स्रोत बन सकती हैं। याचिकाकर्ता अंततः भारत में सम्मान के साथ जीवन जीने में सक्षम होगी।
सीमा हैदर
याचिकाकर्ता
दया याचिका में ट्रिपल तलाक का भी जिक्र
सीमा ने राष्ट्रपति के पास भेजी दया याचिका में ट्रिपल तलाक का भी जिक्र किया गया.. सीमा ने ट्रिपल तलाक का हवाला क्यों दिया है और क्या लिखा है वो भी आपको बताते हैं,
दया याचिका दाखिल करने से पहले सीमा हैदर ने टाइम्स नाऊ नवभारत से विस्तार से बात की थी.. इस बातचीत में सीमा ने कहा था कि लोग उसके फीलिंग को नहीं समझते..
सीमा पर सर्वे का रुझान आया
59 फीसदी लोग सीमा को भारत में रखने के पक्ष में
41 फीसदी लोग पाकिस्तान भेजने के पक्ष में
देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों की राय आई
सीमा ने अपनी दया याचिका में क्या-क्या बड़ी दलीलें दी हैं...वो आपको बताते हैं
सीमा की दलील, 'महामहिम' से अपील! -
मैंने कभी झूठ नहीं बोला, किसी साजिश में नहीं शामिल
CBI, RAW, NIA कोई भी एजेंसी कर ले मेरी जांच
पॉलीग्राफ टेस्ट-ब्रेन मैपिंग, किसी भी टेस्ट के लिये तैयार
पाकिस्तानी शौहर गुलाम हैदर से हो चुका मेरा तलाक
गुलाम ने अपने बच्चों तक को अपने पास नहीं रखा
सचिन की पत्नी के नाते मिले भारतीय नागरिकता
बच्चों पर शक है, तो उनका DNA टेस्ट करवा लें
कई विदेशियों को नागरिकता दी गई, मुझे भी मिले
पाकिस्तान के अदनान सामी को भी नागरिकता दी गई
भारतीय संस्कृति से मुझे प्यार, अपना चुकी हूं हिंदू धर्म
लैला-मजनूं, हीरा-रांझा, शीरी-फरहाद को मत भूलिए
प्यार के अलावा मेरी जिंदगी का कोई और मकसद नहीं
पाकिस्तान में मुझे और मेरे बच्चों को जान का खतरा
सीमा बीमार दिख रही है और 'ग्लूकोज ड्रिप' ले रही है
इस बीच, शनिवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें सीमा बीमार दिख रही है और 'ग्लूकोज ड्रिप' ले रही है। आमतौर पर निर्जलीकरण या निम्न रक्त शर्करा के स्तर से पीड़ित व्यक्तियों को 'ग्लूकोज ड्रिप' दी जाती है।पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा का कहना है कि वह 2019-20 में ऑनलाइन गेम पबजी खेलते समय सचिन के संपर्क में आई और दोनों के बीच व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर बातचीत होने लगी।
अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी
सीमा 13 मई को नेपाल के रास्ते एक बस में अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी। उसका कहना है कि वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहने वाले सचिन के साथ रहने आई थी।चार जुलाई को स्थानीय पुलिस ने सीमा को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था और मीणा को अवैध अप्रवासियों को शरण देने के लिए गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, उन दोनों को सात जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी और वे अपने चार बच्चों के साथ रबूपुरा के एक घर में रह रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited