बिहारः नीतीश-ललन के बीच ऑल इज वेल? बोले JD(U) नेता- BJP फैला रही अफवाह, दरार तो दूर एक खरोंच तक नहीं है

Bihar Politics: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने उन अफवाहों को मंगलवार (26 दिसंबर, 2023) को खारिज कर दिया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने की और ललन के जदयू के शीर्ष पद को छोड़ने की बात कही जा रही है।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। (फाइल)

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के बीच ऑल इज वेल है। यह दावा सूबे में सत्तारूढ़ दल के नेताओं की ओर से किया गया है। उनका कहना है कि भाजपा ऐसी अफवाहें फैलाती है। जद(यू) में दरार की बात तो दूर एक खरोंच तक नहीं है। मंगलवार (26 दिसंबर, 2023) को जद(यू) के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने बताया, ‘‘पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने इस्तीफे की अफवाहों के जवाब में खुद खंडन जारी किया है। अब इस बारे में बात नहीं की जानी चाहिए। नीतीश और ललन के बीच सब कुछ ठीक है, लेकिन फिर भी हम इसके बारे में बात कर रहे हैं क्योंकि भाजपा ऐसी अफवाहें फैलाती है और हमें इन्हें खारिज करने में अपना समय बर्बाद करना पड़ता है।’’

उन्होंने आगे बताया कि पार्टी दिल्ली में अपने दो दिवसीय सम्मेलन के लिए तैयारी कर रही है, जिसकी शुरुआत 28 दिसंबर को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक और एक दिन बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठकों से होगी। पिछले साल भाजपा से नाता तोड़कर ‘‘महागठबंधन’’ में शामिल होने वाले जदयू के आलोचक भी पार्टी के विनाश की भविष्यवाणी कर रहे हैं।

जद(यू) के नेता नीतीश कुमार के विश्वासपत्र माने जाने वाले और राज्य सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी से संवाददातओं ने जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘आप जदयू में दरार की बात करते हैं। मैं कहता हूं कि एक खरोंच तक नहीं है।’’ चौधरी ने ललन से जुड़ी अफवाहों के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, ‘‘हमने ऐसी कोई बात नहीं सुनी है लेकिन आप लोग जो चाहते हैं दिखलाते हैं फिर हटा देते हैं।’’

End Of Feed