Bihar Floor Test: RJD को दोहरा झटका, विधानसभा स्पीकर को छोड़नी पड़ी कुर्सी, NDA खेमे में जाकर बैठ गए 3 विधायक

भाजपा ने पहले ही अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया था। इसके बाद अवध बिहार चौधरी ने कहा था कि वे किसी हाल में इस्तीफा नहीं देंगे।

अवध बिहारी चौधरी

Bihar Assembly Speaker Resigns: बिहार विधानसभा में एनडीए सरकार को सोमवार को विश्वास प्राप्त करना है। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने आसन छोड़ दिया। इससे पहले भाजपा के सदस्य नंद किशोर यादव ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। इस अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 38 से अधिक विधायक खड़े हुए। इसके बाद अध्यक्ष चौधरी अध्यक्ष पद से हट गए।

महेश्वर हजारी करेंगे अध्यक्षता

उन्होंने इस मौके पर सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जब तक इस पद पर रहे बिना किसी भेदभाव के नियमावली से सदन का संचालन किया। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ों का खेल है। सत्ता आते और जाते रहती है। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब सदन का संचालन उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी करेंगे। भाजपा ने पहले ही अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया था। इसके बाद चौधरी ने कहा था कि वे किसी हाल में इस्तीफा नहीं देंगे।

तीन विपक्षी विधायक एनडीए खेमे में बैठे

बता दें कि बिहार विधानसभा में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल की ओर से स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया और उन्हें उनके पद से हटा दिया गया। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान आरजेडी की अगुवाई वाले गठबंधन को दोहरी मार झेलनी पड़ी। उसके तीन विधायकों ने पार्टी छोड़ दी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो गए।

End Of Feed