बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने केसी त्यागी से की मुलाकात, तो क्या नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी?
Bihar Politics: बिहार की सियासत में बार फिर भूचाल आने के संकेत नजर आ रहे हैं। बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली के पहुंच रहे हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर JDU नेता और पार्टी के राजनीतिक सलाहकार केसी त्यागी से मुलाकात की। सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश पलटी मारने वाले हैं?
बिहार की सियासत में होंने वाला है बड़ा खेला?
Will Nitish Kumar Break Alliance With INDIA: क्या नीतीश कुमार फिर से पलटी मारने वाले हैं? ये सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं कि बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी राजनीतिक हलचलों के बीच दिल्ली रवाना हो चुके हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर JDU नेता और पार्टी के राजनीतिक सलाहकार केसी त्यागी से मुलाकात की। इसके बाद पटना में बैठकों का दौर तेज हो गया है।
फिर लालू से पीछा छुड़ाएंगे नीतीश कुमार?
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत में मची हलचल कई संकेत दे रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पाला बदलने में माहिर हैं। पिछले कई दिनों से सियासी गलियारों में ये चर्चा तेज हो गई है कि नीतीश एक बार फिर विपक्षी गठबंधन INDIA का साथ छोड़कर NDA में वापसी कर सकते हैं। इसी बीच सम्राट चौधरी का दिल्ली रवाना होना संयोग नहीं हो सकता। वो भी हर कोई ये जानना चाहता है कि एयरपोर्ट पर केसी त्यागी और सम्राट चौधरी के बीच क्या चर्चा हुई।
सीएम नीतीश कुमार के आवास मंथन शुरू
बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी के दिल्ली रवाना होते ही राजधानी पटना में बैठकों का दौर तेज हो गया है। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर मंथन शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि नीतीश के घर संजय झा, विजय चौधरी और पूर्व जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद हैं।
अमित शाह से मिलेंगे पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी
इसी कड़ी में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को अमित शाह से शाम साढ़े 7 बजे मुलाकात के लिए बुलाया है। कहीं न कहीं ये भी एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। हालांकि केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह का कहना है कि नीतीश कुमार के लिए एनडीए के दरवाजे बंद हैं। रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा है कि 'नीतीश-लालू में शह-मात का खेल जारी है।'
दरअसल, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नीतीश पर तंज वाला ट्वीट डिलीट कर दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार पर ट्वीट कर तंज कसा था। नीतीश ने बुधवार को परिवारवाद की राजनीति पर निशाना साधा था, जिसके बाद आरजेडी खेमे में हलचल तेज हो गई है।
बिहार का सियासी समीकरण एक बार फिर बदल चुका है। अगर नीतीश कुमार ने फिर से पलटी मार ली और वापस भाजपा के साथ एनडीए में शामिल हो जाते हैं, तो इसमें ज्यादा हैरानी की बात नहीं होगी। हर कोई निगाहें गड़ाए बैठा है कि लोकसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश भी ममता की तरह विपक्षी गठबंधन INDIA से दामन छुड़ा लेते हैं या फिर इन सारी चर्चाओं को अफवाह साबित करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
अतुल सुभाष की आत्महत्या से छिड़ी बहस, तलाक के मामलों में पत्नी को मिलना चाहिए कितना गुजारा भत्ता? सुप्रीम कोर्ट ने तय की 8 शर्तें
लोगों को कट्टरपंथी बनाने और आतंकवाद फैलाने के मामले में NIA का एक्शन, 19 जगहों पर छापेमारी
Jammu-Kashmir: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने बॉर्डर से पाकिस्तानी युवक को दबोचा
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के समर्थन उतरे कई नौकरशाह, दाखिल की याचिकाएं; आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है अहम सुनवाई
'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited