बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने केसी त्यागी से की मुलाकात, तो क्या नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी?

Bihar Politics: बिहार की सियासत में बार फिर भूचाल आने के संकेत नजर आ रहे हैं। बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली के पहुंच रहे हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर JDU नेता और पार्टी के राजनीतिक सलाहकार केसी त्यागी से मुलाकात की। सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश पलटी मारने वाले हैं?

बिहार की सियासत में होंने वाला है बड़ा खेला?

Will Nitish Kumar Break Alliance With INDIA: क्या नीतीश कुमार फिर से पलटी मारने वाले हैं? ये सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं कि बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी राजनीतिक हलचलों के बीच दिल्ली रवाना हो चुके हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर JDU नेता और पार्टी के राजनीतिक सलाहकार केसी त्यागी से मुलाकात की। इसके बाद पटना में बैठकों का दौर तेज हो गया है।

फिर लालू से पीछा छुड़ाएंगे नीतीश कुमार?

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत में मची हलचल कई संकेत दे रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पाला बदलने में माहिर हैं। पिछले कई दिनों से सियासी गलियारों में ये चर्चा तेज हो गई है कि नीतीश एक बार फिर विपक्षी गठबंधन INDIA का साथ छोड़कर NDA में वापसी कर सकते हैं। इसी बीच सम्राट चौधरी का दिल्ली रवाना होना संयोग नहीं हो सकता। वो भी हर कोई ये जानना चाहता है कि एयरपोर्ट पर केसी त्यागी और सम्राट चौधरी के बीच क्या चर्चा हुई।

सीएम नीतीश कुमार के आवास मंथन शुरू

बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी के दिल्ली रवाना होते ही राजधानी पटना में बैठकों का दौर तेज हो गया है। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर मंथन शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि नीतीश के घर संजय झा, विजय चौधरी और पूर्व जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद हैं।

End Of Feed