'मोदी के हनुमान' को नीतीश कुमार ने NDA से बाहर करवाया था! नित्यानंद राय का चिराग पासवान को लेकर बड़ा दावा
दरअसल साल 2020 में जब बिहार में विधानसभा चुनाव होना था तब चिराग एनडीए से बाहर हो गए थे। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार को खुलासा किया कि नीतीश कुमार ने चिराग पासवान को एनडीए से बाहर करवाया।
पीएम मोदी के साथ चिराग पासवान (फोटो- ichiragpaswan)
रामविलास पासवान के बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के नेता चिराग पासवान को लेकर बड़ा खुलासा है। बिहार भाजपा के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने दावा किया है कि नीतीश कुमार के कारण चिराग पासवान को एनडीए से बाहर होना पड़ा था। भाजपा कभी नहीं चाहती थी कि चिराग पासवान एनडीए से बाहर जाएं।
'भाजपा ने नहीं छोड़ा नीतीश का साथ'
दरअसल साल 2020 में जब बिहार में विधानसभा चुनाव होना था तब चिराग एनडीए से बाहर हो गए थे। उस चुनाव में चिराग पासवान को खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताते रहे थे। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार को खुलासा किया कि नीतीश कुमार ने चिराग पासवान को एनडीए से बाहर करवाया। राय ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार को कभी नहीं छोड़ा।
बताया नीतीश का अहंकार
जदयू के कम सीट लाने के लिए भाजपा द्वारा 'एजेंट' खड़ा करने के नीतीश के बयान पर राय ने पलटवार करते हुए कहा कि जब उनकी सीट कम आई तो भाजपा ने उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि चिराग को एनडीए गठबंधन से बाहर कराने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही थे। हम लोग कभी नहीं चाहते थे कि चिराग पासवान एनडीए गठबंधन से बाहर जाएं। उनके घमंड और अहंकार के कारण चिराग की पार्टी अकेले चुनाव लड़ी।
'जनता को सब पता'
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री राय ने कहा कि नीतीश कुमार सपना देखने में माहिर हैं। जब वह भाजपा को छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल के साथ गए थे, लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने का सपना दिखाया था। उस सपना का क्या हुआ यह देश की जनता भी जानती है। भाजपा नेता ने कहा कि जनता अब नीतीश के कुर्सी लोभ को जान चुकी है। समय आ गया है, जनता इन्हें सबक सिखाएगी। उनकी पार्टी का सफाया तय है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited