'मोदी के हनुमान' को नीतीश कुमार ने NDA से बाहर करवाया था! नित्यानंद राय का चिराग पासवान को लेकर बड़ा दावा

दरअसल साल 2020 में जब बिहार में विधानसभा चुनाव होना था तब चिराग एनडीए से बाहर हो गए थे। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार को खुलासा किया कि नीतीश कुमार ने चिराग पासवान को एनडीए से बाहर करवाया।

पीएम मोदी के साथ चिराग पासवान (फोटो- ichiragpaswan)

रामविलास पासवान के बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के नेता चिराग पासवान को लेकर बड़ा खुलासा है। बिहार भाजपा के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने दावा किया है कि नीतीश कुमार के कारण चिराग पासवान को एनडीए से बाहर होना पड़ा था। भाजपा कभी नहीं चाहती थी कि चिराग पासवान एनडीए से बाहर जाएं।

'भाजपा ने नहीं छोड़ा नीतीश का साथ'

दरअसल साल 2020 में जब बिहार में विधानसभा चुनाव होना था तब चिराग एनडीए से बाहर हो गए थे। उस चुनाव में चिराग पासवान को खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताते रहे थे। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार को खुलासा किया कि नीतीश कुमार ने चिराग पासवान को एनडीए से बाहर करवाया। राय ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार को कभी नहीं छोड़ा।

End Of Feed