Bihar Bridge Collapse: 2 बार गिर चुका है बिहार का अगुवानी-सुल्तानगंज पुल, पहली बार हवा बना था कारण; जानें सरकार ने क्या कहा

Bihar Bridge Collapse: इस पुल के गिरने के बाद तेजस्वी यादव मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा-"इससे पहले जब यह पुल का हिस्सा गिरा था तब हम विपक्ष में थे और हमने इस पर सवाल उठाए थे, जब पहली बार घटना हुई थी जो सेगमेंट टूटा था, तब हम आशंका मे थे कि सारे सेगमेंट की जांच करा लें, फिर कदम उठाएं।

बिहार में ्क्यों गिरा पुल, तेजस्वी यादव ने बता दिया

Bihar Bridge Collapse: बिहार में अगुवानी-सुल्तानगंज ब्रिज के गिरने के मामले में नीतीश सरकार की ओर से बड़ा दावा किया गया है। यह पुल एक बार नहीं दो बार गिरा है। पहली बार इस पुल के गिरने के लिए हवा को दोषी ठहराया गया था, उसके बाद आज यानि कि रविवार को यह पुल गिरा है। इस पुल के गिरने के बाद जहां भाजपा, नीतीश सरकार पर हमलावर हो गई है, वहीं सरकार की ओर से इस मामले पर जो कहा गया है, वो एक अलग ही कहानी बयां कर रहा है।

सरकार का दावा

पुल के गिरने के बाद सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव सामने आए और उन्होंने एक बड़ा दावा कर दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार को यह अंदेशा था कि पुल के डिजाइन में कोई गड़बड़ी है, इसलिए पुल की जांच चल रही थी, कई सेगमेंट को पहले ही तोड़ा जा चुका है। इस पुल का निर्माण फिर से होगा। सरकार इस मामले में पुल बनाने वाली कंपनी से ही पैस वसूल करेगी।
End Of Feed