Bihar Bridge collaspe: पुल हादसों पर बिहार में सियासत गरमाई, तेजस्वी बोले-सरकार आपकी है, हमें गिरफ्तार कर लें

Bihar Bridge collaspe: सारण की ताजा घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुधवार को संबंधित विभागों की रखरखाव नीतियों की समीक्षा के लिए की गई बैठक के एक दिन बाद हुई। कुमार ने कहा था कि पथ निर्माण विभाग ने पहले ही अपनी पुल रखरखाव नीति तैयार कर ली है और ग्रामीण कार्य विभाग को तत्काल अपनी योजना तैयार करनी चाहिए।

राजद नेता तेजस्वी यादव।

Tejashwi Yadav : बिहार के पुल हादसों पर राजनीति गरमा गई है। जद-यू और राजद के बीच इस पर सियासत खूब हो रही है। इन हादसों के लिए नेता एक दूसरे को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। पुल गिरने का जिम्मेदार बताए जाने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने जद-यू नेताओं पर पलटवार किया है। तेजस्वी ने शुक्रवार कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग 17 सालों तक जद-यू के पास था। अगर दूध का दूध और पानी का पानी साफ करना है तो जद-यू को पुलों की स्वीकृति, उनका टेंडर, शिलान्यास और उद्घाटन की सूची जारी कर देनी चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि पेपर लीक कराने, पुल गिरने के लिए उन्हें जिम्मेदार बताया जा रहा है, अगर ऐसा है तो सरकार उन्हें गिरफ्तार कर ले।

हमें गिरफ्तार कर लो-तेजस्वी

मीडिया से बातचीत में राजद नेता ने कहा कि 'बिहार में डबल इंजन की सरकार है लेकिन यहां 20 दिनों के अंदर एक दर्जन से ज्यादा पुल गिर चुके हैं। कई रेलवे में दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, बिहार में हत्याएं हो रही हैं। पेपर लीक हो रहा है लेकिन सरकार के डबल इंजन के लोग इस पर बोलने के लिए तैयार नहीं है। वे लोग कहते हैं कि तेजस्वी ने पेपर लीक करवाया है। हम ही पुल गिरवा रहे हैं। हम ही लोगों की हत्या करा रहे हैं। मैं कहता हूं कि सरकार तुम्हारी है गिरफ्तार कर लो हमको।'

End Of Feed