Bihar Political Crisis: क्या नीतीश-तेजस्वी में बढ़ रहीं दूरियां ? राजभवन पहुंचे CM; नहीं आए तेजस्वी
Bihar Political Crisis: बिहार में एक तरफ जहां सियासी घमासान जारी है तो दूसरी ओर नीतीश कुमार अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक राजभवन पहुंचे। राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव इसमें नहीं आये।
राजभवन के जलपान समारोह में शामिल हुए नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को राजभवन में जलपान समारोह में शामिल हुए, लेकिन राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव इसमें नहीं आये। जबकि राजद नेता और कैबिनेट मंत्री आलोक मेहता कार्यक्रम में मौजूद थे। यह घटनाक्रम इन अटकलों की पृष्ठभूमि में आया है कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष कुमार, महागठबंधन का साथ छोड़ सकते हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापसी कर सकते हैं।
राजभवन में एट होम समारोह विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों के लिए एक साथ आने और संबंधों को मजबूत करने, एकता और सहयोग का जश्न मनाने का अवसर है। इससे पहले दिन में, नीतीश कुमार ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वर्तमान में, बिहार में सत्तारूढ़ जदयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन इन अटकलों के बीच टूटने की कगार पर है कि नीतीश कुमार फिर से राजग में शामिल हो सकते हैं।
उपेन्द्र कुशवाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना
राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर नीतीश सत्तारूढ़ महागठबंधन छोड़ भी देते हैं, तो इसकी क्या गारंटी है कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ बने रहेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री के पूर्व सहयोगी ने एएनआई को बताया कि यह सच है कि कुमार अपना मौजूदा गठबंधन छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited