PM Modi Nitish Meeting: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में पीएम मोदी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

PM Modi Nitish Meeting: बिहार के CM नीतीश दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे हैं, गौर हो कि नीतीश हाल ही में आरजेडी गठबंधन से अलग हुए हैं।

PM Modi Nitish Meeting

बिहार के CM नीतीश दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे

m

PM Modi Nitish Meeting: बिहार के CM नीतीश दिल्ली पहुंचे है और उनकी पीएम मोदी से मुलाकात हुई है माना जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा संभव है, बताया जा रहा है कि नीतीश अमित शाह-जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे, बताते हैं कि नीतीश कुमार आज दो दिन के लिए दिल्ली पहुंचे थे, यहां उनका बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है।

बिहार में हालिया उलटफेर के बाद NDA सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार की PM मोदी से ये पहली मुलाकात है इससे पहले पिछले साल सितंबर में G20 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की डिनर पार्टी में दोनों मिले थे उसके बाद अब ये मुलाकात हो रही है, ये मीटिंग कई मामलों में अहम मानी जा रही है।

बिहार में शुरू हुई 'प्रेशर पॉलिटिक्स', मांझी के बाद अब चिराग पासवान ने भी दिखाए रंग

बिहार में 12 जनवरी को विश्वास मत

नीतीश सरकार को 12 फरवरी को विश्वास मत का सामना करना है, जिससे केवल पांच दिन पहले दोनों नेताओं के बीच यह बैठक हो रही है।

बिहार में 12 जनवरी को विश्वास मत है और इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे है, कहा जा रहा है कि बिहार कैबिनेट को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हो सकती है वहीं नीतीश कुमार की बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

बिहार में राज्यसभा की छह सीटें खाली हो रही हैं

बिहार में राज्यसभा की छह सीटें खाली हो रही हैं, जिनके लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है, जेडीयू सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के शीर्ष नेताओं से नीतीश की मुलाकात के दौरान राज्य में राज्यसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है ध्यान रहे कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।

इन छह सीटों में से दो पर वर्तमान में जदयू का कब्जा है जबकि दो राजद के खाते में हैं।जदयू के पूर्व अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह और वरिष्ठ नेता अनिल हेगड़े राज्यसभा के सदस्य हैं, वहीं राजद की दो सीट मनोज कुमार झा और मीसा भारती के पास है।एक सीट भाजपा के सुशील कुमार मोदी के पास है, जो पूर्व उपमुख्यमंत्री हैं और एक सीट कांग्रेस के पास है, जो पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के पास है।वराज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त होने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited