Bihar: एक्शन में नीतीश कुमार! सरकार का बड़ा फैसला, चार आयोगों को कर दिया भंग

Bihar News Today: बिहार में इन दिनों चल रहे सियासी उथल-पुथल के बीच नीतीश कुमार एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए हैं। नीतीश सरकार ने चार आयोगों के सभी अध्यक्षों और सदस्यों को पद से हटा दिया और आयोग को भंग कर दिया है। इससे पहले नीतीश में मंत्रियों को विभाग का बंटवारा किया था।

बिहार की नीतीश सरकार का बड़ा फैसला।

Nitish Kumar In Action Mode: बीते कई दिनों से बिहार की सियासत में उठापटक का दौर देखा गया। नीतीश कुमार ने लालू यादव की पार्टी आरजेडी और कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा के साथ नई सरकार बना लेते हैं। विरोधियों ने उन्हें जमकर कोसा। इस बीच एक बार फिर से सीएम नीतीश एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।

नीतीश सरकार ने चार आयोगों को कर दिया भंग

बिहार में नीतीश सरकार का बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने चार आयोगों के सभी अध्यक्षों और सदस्यों को पद से हटा दिया है। साथ ही सरकार ने आयोग को भंग कर दिया। सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर इन आयोगों को भंग कर दिया है।

  1. अति पिछड़ा आयोग
  2. महादलित आयोग
  3. अनुसूचित जाति आयोग
  4. अनुसूचित जनजाति आयोग
सीएम नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास रखा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इससे पहले शनिवार को नए मंत्रिमंडल में विभागों का आवंटन करते हुए गृह विभाग अपने पास रखा जबकि वित्त विभाग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दिया है। एक अधिसूचना के अनुसार, गृह के अलावा कुमार ने कैबिनेट सचिवालय, चुनाव, सतर्कता, सामान्य प्रशासन जैसे प्रमुख विभाग भी अपने पास रखे हैं। साथ ही ‘‘किसी और को आवंटित नहीं किए गए अन्य सभी विभाग’’ मुख्यमंत्री के पास रहेंगे।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed