इंडिया गठबंधन में नहीं तय हो पा रही नीतीश की भूमिका, कांग्रेस-जदयू के बीच क्यों है कंफ्यूजन?

Nitish Kumar: कांग्रेस के सूत्र दावा कर रहे हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साथ वर्चुअल बैठक हुई है। हालांकि, जदयू के नेता इसका खंडन कर रहे हैं।

Nitish Kumar

नीतीश कुमार

Nitish Kumar: इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति है। इसकी पुष्टि बीते दो दिनों के घटनाक्रमों से हो रही है। दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के सूत्र लगातार यह दावा कर रहे हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साथ वर्चुअल बैठक हुई है। वहीं, पटना में उनके दावों पर जेडीयू के तमाम बड़े नेता पानी फेर दे रहे हैं। संजय झा से पहले नीतीश कुमार के एक और करीबी मंत्री विजय चौधरी ने कहा था कि उन्हें इस बैठक की कोई जानकारी नहीं है।

दूसरी तरफ कांग्रेस के सूत्रों ने यह भी कहा है कि इस बैठक में बिहार की दस लोकसभा सीटों पर दावा किया गया है। उनमें कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया/कटिहार(दोनों में से कोई एक), औरंगाबाद, भागलपुर, बक्सर, सासाराम, मोतिहारी/वाल्मीकिनगर(दोनों में से कोई एक), नवादा और पटना शामिल हैं।

नीतीश की भूमिका का इंतजार कर रहे जेडीयू नेता

आज सुबह ही खबर सामने आई कि खरगे की नीतीश कुमार और लालू यादव के साथ बैठक हुई। इस बैठक में सीट शेयरिंग के साथ-साथ नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने को लेकर चर्चा हुई। हालांकि, जेडीयू के वरिष्ठ नेता और नीतीश कुमार के करीबी मंत्री संजय झा ने इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर यह असमंजस की स्थिति क्यों बन रही है? नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका तय करने के लिए जेडीयू नेताओं के द्वारा लगातार मांग की जा रही है। अब चुनाव के लिए चंद महीनों का इंतजार बचा है, इसके बाद भी तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है।

भाजपा ने किया नीतीश पर हमला

संजय झा ने इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार को मिलने वाली विशेष जिम्मेदारी (संयोजक) की चर्चा को लेकर कहा है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा आरजेडी सांसद मनोज झा ने नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है। वे भी खबरों में ही सुन रहे हैं। अभी तक कुछ ठोस नहीं है। इस पूरे प्रकरण पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन संयोजक बनाए या ना बनाए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार का जनाधार खत्म हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कोई चेहरा ही नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रंजीता झा author

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited