Bihar Dengue: बिहार में डेंगू का कहर, पिछले 24 घंटे में सिर्फ पटना में मिले 250 मरीज
Bihar Dengue: बिहार में डेंगू के मामलों में वृद्धि के बीच प्लेटलेट्स की भी कमी हो गई है। हाल के दिनों में डेंगू के मामले काफी बढ़ें हैं। कई लोगों की तो मौत भी हो गई है। इसी बीच विपक्ष भी सरकार को घेर रहा है। पटना समेत कई जिलों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
बिहार में डेंगू के मामले बढ़ें (फोटो- Pixabay)
Bihar Dengue: बिहार में डेंगू के मामलों में लगातार बढञ रहे हैं। राज्य में अबतक कुल सात हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा खराब स्थित पटना जिले की है। जहां अस्पतालों में डेंगू के मरीज भरे पड़े हैं। राज्य में सिर्फ रविवार को ही 295 नए मामले मिले है।
सबसे ज्यादा मामले पटना में
कुल मामलों की अगर बात करें तो बिहार में अबतक इस साल 7871 मामले सामने आ चुके हैं। बिहार स्वास्थ्य समिति के कार्यकारी निदेशक संजय सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मिले डेंगू के 295 मामलों में से 250 मरीज सिर्फ पटना जिले के हैं। सिंह ने बताया कि जनवरी से अबतक मिले डेंगू के 7871 मामलों में से 90 प्रतिशत संक्रमितों की पुष्टि सितंबर से अबतक हुई है। उन्होंने बताया कि पटना जिले में डेंगू के सबसे ज्यादा 6120 मामले मिले हैं।
प्लेटलेट्स की कमी
इसी बीच खबर है कि आब राज्य में प्लेटलेट्स की भी कमी होने लगी है। अस्पतालों में इसकी व्यवस्था नहीं होने की वजह से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। इसकी वजह से भी मरीजों की मृत्यु हो जा रही है।
विपक्ष ने घेरा
वहीं विपक्ष भी इस मामले पर अब सरकार को घेरने में लग गया है। भाजपा का आरोप है कि सरकार इस मामले में असफल रही है। सरकार ने पहले से तैयारी नहीं की, जिसकी वजह से ये दिन देखना पड़ रहा है। वहीं सरकार का दावा है कि तैयारियां पूरी है और मरीजों का सही से इलाज हो रहा है।
एजेंसी इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited