Bihar Dengue: बिहार में डेंगू का कहर, पिछले 24 घंटे में सिर्फ पटना में मिले 250 मरीज

Bihar Dengue: बिहार में डेंगू के मामलों में वृद्धि के बीच प्लेटलेट्स की भी कमी हो गई है। हाल के दिनों में डेंगू के मामले काफी बढ़ें हैं। कई लोगों की तो मौत भी हो गई है। इसी बीच विपक्ष भी सरकार को घेर रहा है। पटना समेत कई जिलों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

बिहार में डेंगू के मामले बढ़ें (फोटो- Pixabay)

Bihar Dengue: बिहार में डेंगू के मामलों में लगातार बढञ रहे हैं। राज्य में अबतक कुल सात हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा खराब स्थित पटना जिले की है। जहां अस्पतालों में डेंगू के मरीज भरे पड़े हैं। राज्य में सिर्फ रविवार को ही 295 नए मामले मिले है।

सबसे ज्यादा मामले पटना में

कुल मामलों की अगर बात करें तो बिहार में अबतक इस साल 7871 मामले सामने आ चुके हैं। बिहार स्वास्थ्य समिति के कार्यकारी निदेशक संजय सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मिले डेंगू के 295 मामलों में से 250 मरीज सिर्फ पटना जिले के हैं। सिंह ने बताया कि जनवरी से अबतक मिले डेंगू के 7871 मामलों में से 90 प्रतिशत संक्रमितों की पुष्टि सितंबर से अबतक हुई है। उन्होंने बताया कि पटना जिले में डेंगू के सबसे ज्यादा 6120 मामले मिले हैं।

End Of Feed