बिहार के शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस को बताया विभाजनकारी, सीएम नीतीश बोले- मुझे नहीं पता, उन्होंने क्या कहा

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में कहा कि प्रथम युग में 'मनु स्मृति' ने नफरत फैलाई, दूसरे युग में 'रामचरितमानस' और तीसरे युग में आरएसएस के पूर्व प्रमुख एमएस गोलवरकर की 'बंच ऑफ थॉट्स' ने नफरत फैलाई है। रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री के बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे नहीं पता, उन्होंने क्या कहा।

दरभंगा (बिहार): बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बुधवार को रामायण पर आधारित कविता रामचरितमानस को विभाजनकारी और समाज में नफरत फैलाने वाली टिप्पणी पर बवाल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह कहते हुए मामले को दरकिनार कर दिया कि उन्हें जानकारी नहीं है कि उनके मंत्री ने क्या कहा। बिहार के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को दरभंगा में एक नवनिर्मित तारामंडल के उद्घाटन के मौके पर संवाददाताओं से कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या कहा। मैंने उनका बयान नहीं सुना या इसके बारे में कोई भी न्यूज में नहीं देखा।

संबंधित खबरें

चंद्रशेखर ने बुधवार को यह दावा करते हुए एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया कि रामचरितमानस समाज में दुश्मनी और भेदभाव को बढ़ावा देता है। उन्होंने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में कहा कि प्रथम युग में 'मनु स्मृति' ने नफरत फैलाई, दूसरे युग में 'रामचरितमानस' और तीसरे युग में आरएसएस के पूर्व प्रमुख एमएस गोलवरकर की 'बंच ऑफ थॉट्स' ने नफरत फैलाई है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed