Patna Fire: पटना के सिपारा में इंडियन ऑयल डिपो में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

Bihar Fire breaks out: बिहार की राजधानी पटना के सिपारा में इंडियन ऑयल डिपो में आग लग गई है, बताया जा रहा है कि मौके पर फायर टेंडर मौजूद है और आग बुझा रही हैं।

आग की वजह से सिपारा पेट्रोलियम तेल डिपो में अफरातफरी का माहौल हो गया

Indian Oil depot Patna Fire:बिहार की राजधानी पटना से आग लगने की एक खबर सामने आई, बताया जा रहा है कि ये आग सिपारा में तेल डिपो में लग गई है, सिपारा में इंडियन ऑयल डिपो में आग की घटना हुई है, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई, मौके पर फायर टेंडर मौजूद हैं।

बताते हैं कि आग की लपटें बहुत तेज हैं जिससे आसपास के इलाके में खतरा बढ़ गया है, वहीं इंडियन ऑयल डिपो में आग से पाइपलाइन को भी खतरा है, सुरक्षा के मद्देनजर अभी पाइप लाइन में आपूर्ति को बंद कर दिया गया है।

End Of Feed