बिहार में बाढ़ से मचा हाहाकार, कई स्थानों पर टूटे बांध, 16 लाख लोग प्रभावित

बिहार में बाढ़ की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है। कई स्थानों पर नदियों के तटबंध टूट गए हैं और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाढ़ का पानी घुस गया है जिसका असर भारत-नेपाल सीमा से लगते जिलों पर सबसे अधिक पड़ा है।

बिहार में बाढ़

Bihar Flood Update: बिहार में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। कोसी नदी सहित कई नदियों में उफान से कई जिलों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और राहत-बचाव कार्य जोरों से चलाया जा रहा है। राज्य के लिए और अधिक एनडीआएफ टीम भेजी जा रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनडीआरएफ की कई टीमों को बिहार भेजने का निर्णय लिया है। झारखंड और उत्तर प्रदेश से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। उत्तर बिहार के जिलों मे बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट है। तीन एनडीआरएफ टीम वाराणसी से और तीन एनडीआरएफ की टीम को रांची से बुलाया गया है। इसके अतिरिक्त बिहार में पहले से ही एनडीआरएफ की 12 और एसडीआरएफ की 22 टीमें बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

कोसी नदी के पानी ने राज्य के कई पूर्वोत्तर जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। ये नजारा सुपौल का है जहां बाढ़ जैसे हालात से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण कटरा में बकुची पावर ग्रिड परिसर में पानी घुस गया।

End Of Feed