Bihar Floor Test: हो गया बिहार में खेला? इधर राज्यसभा के लिए पत्ता कटा, उधर जीतन राम मांझी ने फोन बंद किया!

Bihar Floor Test: जब बीजेपी की ओर से नामों की घोषणा हुई तो मांझी का नाम उसमें शामिल नहीं था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मांझी ने अपना फोन बंद कर लिया है।

जीतन राम मांझी का फोन बंद- सूत्र

Bihar Floor Test: बिहार में नीतीश कुमार की सरकार रहेगी या जाएगी, इसका फैसला कल होना है। नीतीश कुमार के छठी बार पलटी मारने और 9वीं बार बिहार सीएम का शपथ लेने के कुछ दिनों बाद बिहार की राजनीति फिर से पलटती दिख रही है। दरअसल नीतीश कुमार को सोमवार को अपना बहुमत विधानसभा में साबित करना है। पहले ये आसान लग रहा था, लेकिन पर्दे के पीछे से लालू यादव की ओर से 'खेला' शब्द उछालने के बाद नीतीश के लिए मुश्किलें पैदा हो गई हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बहुमत परीक्षण के दौरान सबसे महत्वपूर्ण रोल अदा करने वाले जीतन राम मांझी ने अपना फोन बंद कर लिया है।

राज्यसभा के लिए कटा टिकट तो फोन बंद?

रविवार शाम ही बीजेपी की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए नामों की घोषणा की गई है, जिसमें जीतन राम मांझी का नाम नहीं है। कहा जा रहा था कि नीतीश को समर्थन देने के बदले जीतन राम मांझी ने कुछ शर्तें रखी थीं। जिसमें राज्य में दो मंत्री पद और एक राज्यसभा सीट। लेकिन आज जब बीजेपी की ओर से नामों की घोषणा हुई तो मांझी का नाम उसमें शामिल नहीं था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मांझी ने अपना फोन बंद कर लिया है। सूत्रों के अनुसार जदयू से लेकर बीजेपी तक के नेता जीतन राम मांझी से संपर्क करने की कोशिश में हैं, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है।
End Of Feed