इश्क के जाल में फंसाया, फिर ललचाया और बना दिया 'गद्दार'...ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का पूर्व क्लर्क यूं हुआ ISI एजेंट का शिकार, गिरफ्तार

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि कटरा रजिस्ट्रार ऑफिस के सामने से ही क्लर्क रवि चौरसिया को अरेस्ट किया गया। वह चेन्नई में रक्षा मंत्रालय के भारी वाहन टैंक में पहले लिपिक पद पर काम कर चुका है।

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का पूर्व क्लर्क (लिपिक) हसीना के प्रेम जाल में फंसकर कथित तौर पर गद्दार बन गया। वह उसकी चिकनी-चुपड़ी बातों के बहकावे में आकर देश की प्रतिबंधित और गोपनीय जानकारियां बाहर भेज देता था। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक के जरिए वह उसके मोहजाल में फंसा था, जबकि वह उससे बार-बार संवेदनशील जानकारियों के बारे में पूछा करती थी।

आरोपी की पहचान रवि चौरसिया के रूप में हुई है और फिलहाल वह कटरा रजिस्ट्री ऑफिस में लिपिक पद पर काम करता है, जिसे शहर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि वह पैसे के लालच में आकर देश की गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं साझा कर देता था। आरोपी से पुलिस को मोबाइल भी मिला है। साथ ही मेमोरी कार्ड भी जब्त किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाली गोपनीय व संवेदनशील सूचनाएं सुरक्षित कर ली गईं।

इस बीच, बताया गया कि रजिस्ट्री के लिपिक इससे पहले भारी वाहन निर्माण कारखाना (रक्षा मंत्रालय) में लिपिक था। वहां तोप और टैंक बनाए जाते थे। फेसबुक पर उसी दौरान वह महिला हैंडलर आईएसआई साध्वी शर्मा (काल्पनिक नाम) के संपर्क में आया और उसने उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया था। महिला उसे कम समय में करोड़पति बनाने के सपने दिखाने लगी इसके एवज में वह उससे देश की गोपनीय जानकारी के बारे में पूछती थी।

पैसों के लालच में आ चौरसिया भी गद्दारी करने लगा और उसने कथित तौर पर देश की तमाम प्रतिबंधि, गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं फेसबुक और वॉट्सऐप के जरिए भेजीं। इसके बदलें में उसे मोटी रकम मुहैया कराई जाती थी। पर कुछ ही समय बाद कटरा थाना पुलिस को इसकी भनक लग गई। फिर क्या था, गुरुवार (15 दिसंबर, 2022) की शाम छापेमारी के बाद चौरसिया अरेस्ट कर लिया गया।

एसएसपी जयंत कांत ने इस बारे में बताया कि कटरा रजिस्ट्रार ऑफिस के सामने लिपिक की गिरफ्तारी हुई। वह महिला आईएसआई अजेंट को देश की गोपनीय जानकारियां शेयर करता था, जिसके बदले में उसके अकाउंट में मोटी रकम ट्रांसफर की जाती थी। पुलिस ने रेड के बाद उससे मोबाइल और मेमोरी कार्ड जब्त कर लिया है और उस कार्ड में देश से की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं सेव हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited