लड़की ने सेनेटरी पैड पर पूछा सवाल, तो IAS महिला अधिकारी बोलीं- कल कंडोम भी फ्री में देना पड़ेगा

Bihar: एक स्कूली छात्रा ने पूछा कि सरकार बहुत सारा मुफ्त सामान दे रही है। क्या वे हमें 20-30 रुपए के सेनेटरी पैड (sanitary pads) नहीं दे सकते? इस पर आईएएस अधिकारी हरजोत कौर ने जवाब देते हुए कहा कि क्या मांगों का कोई अंत है? कल आप कहेंगे कि सरकार जींस, खूबसूरत जूते दे सकती है। और आखिर में जब परिवार नियोजन की बात आती है, तो आपको मुफ्त कंडोम भी चाहिए।

लड़की के सेनेटरी पैड अनुरोध पर बिहार आईएएस अधिकारी का चौंकाने वाला जवाब।

मुख्य बातें
  1. स्कूली छात्राओं ने सेनेटरी पैड फ्री में उपलब्ध कराने की लगाई गुहार
  2. कल कंडोम भी फ्री में देना पड़ेगा- महिला आईएएस अधिकारी
  3. मामले को लेकर बीजेपी का नीतीश-तेजस्वी सरकार पर हमला

Bihar: बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने सेनेटरी पैड फ्री में उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। इस पर बिहार महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक हरजोत कौर ने कहा कि आज आप सेनेटरी पैड मांग रही हैं, कल कंडोम मांगेंगी। घटना मंगलवार को 'सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार' पर एक वर्कशॉप के दौरान हुई। इस घटना के एक वीडियो में स्कूली छात्राओं को सेनेटरी पैड फ्री में देने की मांग करते हुए दिखाया गया है ताकि उन्हें जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े।

स्कूली छात्राओं ने सेनेटरी पैड फ्री में उपलब्ध कराने की लगाई गुहार

इस दौरान एक स्कूली छात्रा ने पूछा कि सरकार बहुत सारा मुफ्त सामान दे रही है। क्या वे हमें 20-30 रुपए के सेनेटरी पैड (sanitary pads) नहीं दे सकते? इस पर आईएएस अधिकारी हरजोत कौर ने जवाब देते हुए कहा कि क्या मांगों का कोई अंत है? कल आप कहेंगे कि सरकार जींस, खूबसूरत जूते दे सकती है। और आखिर में जब परिवार नियोजन की बात आती है, तो आपको मुफ्त कंडोम भी चाहिए।

End Of Feed