'सर यही सांप है, जिसने मुझे काटा है...', सांप को अस्पताल लेकर पहुंचा युवक, हैरत में पड़ गए डॉक्टर

Gopalganj News: गोपालगंज के बसडीला गांव में युवक अली इमाम घर में रखे गेहूं को निकाल रहा था। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया। सांप के डसने के बाद युवक ने सांप को भी पकड़ लिया और उसे लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गया।

Snake Bite

सांप काटने के बाद अस्पताल पहुंचा युवक।

Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज में बारिश के मौसम में सांप के काटने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। बताया जाता है कि पिछले चार दिनों में सांप के काटने से चार लोगों की मौत हो गई है। इस बीच, जब एक युवक को सांप ने काटा तो उसने सांप को ही पकड़ लिया और उसे लेकर अस्पताल पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलने पर डॉक्टर भी हैरान हो गए।
यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव का है। बताया जाता है कि बसडीला गांव में युवक अली इमाम घर में रखे गेहूं को निकाल रहा था। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया। सांप के डसने के बाद युवक ने सांप को भी पकड़ लिया और उसे लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गया। डॉक्टरों ने जब पूछा तो उसने सफेद बोरे में रखे सांप को निकाला और कहा कि इसी सांप ने काटा था।

सांप देखकर हैरान रह गए परिजन

डॉक्टर और अस्पताल कर्मी भी हैरान रह गए। उस वक्त अस्पताल में मौजूद मरीज के परिजन भी युवक को देखते रह गए। युवक ने इलाज करने वाले डॉक्टर को सांप दिखाते हुए कहा कि सर यही सांप है, जिसने मुझे काटा है। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रामुग्रह प्रसाद ने कहा कि बरसात के दिनों में सांप के काटने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। सांप के काटने के बाद किसी को तत्काल स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल ले जाना चाहिए। सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध है। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited