स्कूलों की छुट्टियों पर बिहार सरकार ने चलाई कैंची, गिरिराज बोले-हिंदू त्योहार मनाने पर रोक लगा सकते हैं नीतीश
Giriraj SIngh News : नीतीश कुमार सरकार ने इस साल सितंबर से दिसंबर तक की सरकारी स्कूलों की छुट्टियों को संशोधित किया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आने के बाद सरकारी विद्यालयों के बच्चों पर सीधा असर डालने वाला यह पहला फैसला है।
Giriraj SIngh News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायरब्रांड नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने नीतीश सरकार पर हिंदू धर्म की छुट्टियों को रद्द करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 'बिहार में दिवाली, छठ की छुट्टियां रद्द की गईं'। संभव है हिंदू त्योहार मनाने पर बिहार सरकार रोक लगा दे। भाजपा नेता ने ट्वीट कर नीतीश सरकार को निशाने पर लिया है।
अपने ट्वीट में गिरिराज सिंह ने कहा कि 'बिहार के स्कूलों में जन्माष्टमी, राखी, महासप्तमी, तीज, जीउतिया की छुट्टी रद्द: शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश।'
सरकार ने छुट्टियों को संशोधित किया
बता दें कि नीतीश कुमार सरकार ने इस साल सितंबर से दिसंबर तक की सरकारी स्कूलों की छुट्टियों को संशोधित किया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आने के बाद सरकारी विद्यालयों के बच्चों पर सीधा असर डालने वाला यह पहला फैसला है। इसका पहला असर यही है कि रक्षा बंधन पर भी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को स्कूल जाना पड़ेगा। इसके साथ ही दशहरा, दीपावली और लोक आस्था के महापर्व छठ की छुट्टियां भी काटी गई हैं। अभी से दिसंबर तक की 23 में से 12 छुट्टियों को खत्म किया गया है।
बिहार सरकार ने दी ये दलील
राज्य सरकार के ताजा आदेश के तहत चेहल्लुम पर 6 सितंबर, मोहम्मद साहब से जन्मदिन और अनंत चतुर्दशी पर 28 सितंबर, महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर और क्रिसस डे पर 25 दिसंबर को मिलने वाली छुट्टी अप्रभावित रही है। छुट्टियों में कटौती करने के पीछे राज्य सरकार की दलील है कि चुनाव, परीक्षा, त्योहार, गर्मी, सर्दी एवं बाढ़ की वजह से पठन-पाठन का कार्य प्रभावित होता है। छुट्टियों में एकरूपता लाने के लिए यह बदलाव किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
RG Kar Rape Murder: दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा, बंगाल CM ममता बनर्जी ने फैसले पर जताया 'असंतोष'
महिला डॉक्टर से दरिंदगी के दोषी संजय रॉय को मिली उम्रकैद की सजा, अदालत में खुद को बताता रहा बेगुनाह
छत्तीसगढ़ में निजी बस और ट्रक की टक्कर में टीचर और ड्राइवर की मौत, 12 छात्र घायल, 4 गंभीर
उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC नियमावली को दे दी मंजूरी, सीएम धामी बोले- वादा पूरा किया
कोलकाता रेप-मर्डर केस: दोषी संजय बोला- मैंने कोई अपराध नहीं किया, मुझे फंसाया जा रहा है
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited