स्कूलों की छुट्टियों पर बिहार सरकार ने चलाई कैंची, गिरिराज बोले-हिंदू त्योहार मनाने पर रोक लगा सकते हैं नीतीश

Giriraj SIngh News : नीतीश कुमार सरकार ने इस साल सितंबर से दिसंबर तक की सरकारी स्कूलों की छुट्टियों को संशोधित किया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आने के बाद सरकारी विद्यालयों के बच्चों पर सीधा असर डालने वाला यह पहला फैसला है।

Giriraj SIngh News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायरब्रांड नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने नीतीश सरकार पर हिंदू धर्म की छुट्टियों को रद्द करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 'बिहार में दिवाली, छठ की छुट्टियां रद्द की गईं'। संभव है हिंदू त्योहार मनाने पर बिहार सरकार रोक लगा दे। भाजपा नेता ने ट्वीट कर नीतीश सरकार को निशाने पर लिया है।

अपने ट्वीट में गिरिराज सिंह ने कहा कि 'बिहार के स्कूलों में जन्माष्टमी, राखी, महासप्तमी, तीज, जीउतिया की छुट्टी रद्द: शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश।'

सरकार ने छुट्टियों को संशोधित किया

बता दें कि नीतीश कुमार सरकार ने इस साल सितंबर से दिसंबर तक की सरकारी स्कूलों की छुट्टियों को संशोधित किया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आने के बाद सरकारी विद्यालयों के बच्चों पर सीधा असर डालने वाला यह पहला फैसला है। इसका पहला असर यही है कि रक्षा बंधन पर भी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को स्कूल जाना पड़ेगा। इसके साथ ही दशहरा, दीपावली और लोक आस्था के महापर्व छठ की छुट्टियां भी काटी गई हैं। अभी से दिसंबर तक की 23 में से 12 छुट्टियों को खत्म किया गया है।

End Of Feed