बिहार में जहरीली शराब से मौतों पर संसद में संग्राम! NHRC के नोटिस के खिलाफ विपक्ष का वॉकआउट, कहा– मोदी सरकार कर रही गलत इस्तेमाल

Bihar, Bihar Hooch Tragedy: पिछले दो दिनों से राज्यसभा में विपक्ष किसी न किसी मुद्दे पर वॉकआउट कर अपनी एकता दिखाने का प्रयास कर रहा है। बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत और शराबबंदी को लेकर अब नए सिरे से बहस छिड़ चुकी है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Bihar, Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब से हाल ही में हुई मौतों के बाद राजनीति गरमा गई है। NHRC ने इस संबंध में बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है। नोटिस को राजनीतिक दुर्भावना और गैर बीजेपी शासित राज्यों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पूरे विपक्ष ने आज राज्यसभा से वॉकआउट किया। विपक्ष का आरोप है की सीबीआई, ईडी की तरह मोदी सरकार अब गैर बीजेपी राज्यों के खिलाफ एनएचआरसी का दुरुपयोग कर रही है।
संबंधित खबरें
विपक्ष की तरफ से सदन का वॉकआउट करने के बाद विपक्ष का एक प्रतिनिधिमंडल संसद में मीडिया के सामने अपना पक्ष रखने सामने आया है। कांग्रेस के नासिर हुसैन ने कहा की मोदी सरकार विपक्षी राज्यों को जानबूझ कर टारगेट कर रहे हैं। जबकि इसी तरह की घटना जब दूसरे राज्यों में होती है तो एनएचआरसी चुप्पी साधे रहता है। राजद के मनोज झा ने आरोप लगाया की जब इसी तरह की घटना मध्यप्रदेश और हरियाणा में होता है तो NHRC नोटिस नही भेजती है। उन्होंने कहा की विपक्ष अब सहकारी संघवाद को स्वीकार नही करेगा।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed