गलत नहीं थी बिहार की लड़की,67% लड़कियां पैड की जगह करती हैं कपड़े का यूज,IAS ने उड़ाया था मजाक

देश में 15-24 साल की उम्र की 50 फीसदी लड़कियां या महिलाएं अभी भी माहवारी के दौरान कपड़े का इस्तेमाल करती हैं। और जिस बिहार (Bihar) में हरजीत कौर नौकरी कर रही हैं, वहां पर 41 फीसदी महिलाएं स्वच्छ तरीकों का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं। जो कि पूरे देश में सबसे निचले पायदान पर है।

महिला IAS अधिकारी का बेतुका बयान

मुख्य बातें
  • जनऔषधि केंद्र से इस समय एक रुप में सेनेटरी पैड दिए जा रहे हैं।
  • आशा वर्कर्स से 6 रुपये में एक पैकेट सेनेटरी पैड लिए जा सकते है।
  • IAS अधिकारी को राष्ट्रीय महिला आयोग से नोटिस मिला।

Bihar Women IAS On Sanitary Pad :बिहार के महिला एवं बाल विकास निगम की एमडी हरजोत कौर बम्हरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके जैसे वरिष्ठ महिला IAS अधिकारी द्वारा महिलाओं के बेहद संवेदनशील मुद्दे पर दिया गया गया बयान उनकी मुसीबत बना जा रहा है। पहले तो सोशल मीडिया पर उनके बयान की काफी आलोचना हुई और उसके बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी उन्हें नोटिस जारी कर दिया है। असल में हरजोत कौर का जवाब ही कुछ ऐसा था, जिससे लगता है कि उन्हें जमीनी हकीकत का अंदाजा ही नही है। जिस सेनेटरी पैड (Sanitary Pad) को लेकर उन्होंने बयान दिया, वह न केवल अभी भी भारत में एक टैबू (Taboo) है, बल्कि उसका इस्तेमाल भी बेहद कम है। देश में 15-24 साल की उम्र की 50 फीसदी लड़कियां या महिलाएं अभी भी माहवारी के दौरान कपड़े का इस्तेमाल करती हैं। और जिस बिहार (Bihar) में हरजीत कौर नौकरी कर रही हैं, वहां पर 67 फीसदी महिलाएं कपड़े का इस्तेमाल करती हैं। और 41 फीसदी महिलाएं स्वच्छ तरीकों का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं।

असल में सीनियर आईएएस अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा ने यूनिसेफ द्वारा आयोजित 'सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार' (Sashakt Beti, Samriddh Bihar) के क्लास 9 और क्लास 10 के स्टूडेंट्स के लिए एक कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा किए गए सवाल के जवाब से विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने छात्राओं से कहा था कि आज आप सेनेटरी पैड मुफ्त में मांग रही है (Sanitary pads)कल को परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी (Condoms)भी मुफ्त देना पड़ेगा । इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने एक कार्यक्रम में सैनिटरी नैपकिन का अनुरोध करने वाली एक स्कूली छात्रा का सार्वजनिक रूप से मजाक करने वाले और उस पर की गई टिप्पणी का संज्ञान लिया है। और हरजीत कौर से लिखित में जवाब मांगा है।

End Of Feed