पटना पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, बोले नीतीश के मंत्री- ढोंगी को दिल से निकाल पटकें, बचाव में आए गिरिराज 'बिहार को जगाने आए हैं'

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) बिहार की राजधानी पटना पहुंच चुके हैं। बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा बाबा बागेश्वर धर्म विरोधी और सनातन विरोधी हैं, ऐसे ढोंगी बाबाओं को दिल से निकाल कर जमीन पर पटक देना चाहिए। इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री पूरे बिहार को जगाने के लिए आए हैं।

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) बिहार की राजधानी पटना पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इस बीच बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सियासत भी तेज हो गई। बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा बाबा बागेश्वर धर्म विरोधी और सनातन विरोधी हैं, ऐसे ढोंगी बाबाओं को दिल से निकाल कर जमीन पर पटक देना चाहिए। कैमूर जिले के मुंडेश्वरी महोत्सव में भगवानपुर पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर हमला बोला है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री पूरे बिहार को जगाने के लिए आए हैं। भारत में सनातन की बात नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान और मक्का मदीना में सनातन धर्म और हिंदू की बात करेंगे। गिरिराज सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया। धीरेंद्र शात्री पटना में 13 से 17 मई कथा करेंगे। पटना में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम हिंदू मुस्लिम नहीं करते हैं। देश को हिंदू राष्ट्र बनाना लक्ष्य है।

धीरेंद्र शास्त्री का चमत्कार झूठा है

मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि बाबा के पटना आगमन के सवाल पर कहा कि बाबा बागेश्वर धर्म विरोधी और सनातन विरोधी हैं और वह ढोंगी बाबा हैं। वह कहते हैं कि उनके यहां चमत्कार होता है और जो महावीर जी का नाम लेकर चमत्कार दिखाते हैं वह सब झूठा है। वह जो चमत्कार दिखाते हैं वहां लोगों का आस्था जुड़ जाता है और वह कहते हैं कि डॉक्टर के यहां मत जाइए।

उनका चमत्कार हम नहीं मानते, यह ढोंग है

मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि चमत्कारी बाबा कहते है कि बीमारी उनके यहां जाने से और कह देने से ठीक हो जाएगा। इस कारण लोगों का समय से इलाज नहीं हो पाता है चमत्कार हम नहीं मानते यह ढोंग है। ऐसे ढोंगी बाबाओं के यहां लोग आस्था और विचार लेकर जाते हैं कि हम वहां जाएंगे और बिना दवा के सिर्फ आशीर्वाद से ही ठीक हो जाएंगे। हम लोगों से कहेंगे कि ऐसे ढोंगी बाबाओं के यहां मत जाइए कोई बीमारी हो तो सही समय पर डॉक्टर के यहां पहुंचिए तभी इलाज संभव होगा। तभी आप स्वस्थ रहिएगा।

End Of Feed