बिहारः उथल-पुथल के बीच JD(U) में होगा बड़ा फेरबदल? इस्तीफे के सवाल पर ललन हुए तल्ख, CM ने भी नहीं दिया सीधा जवाब

Bihar Politics: दरअसल, मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी इन अटकलों की पृष्ठभूमि में आई है कि नीतीश के विश्वासपात्र माने जाने वाले राजीव रंजन सिंह 'ललन' ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने की इच्छा जताई।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडी(यू) चीफ राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह। (फाइल)

जनता दल (यूनाइटेड) में संगठनात्मक फेरबदल को लेकर जारी अटकलों के बीच गरुवार (28 दिसंबर, 2023) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह दिल्ली के जंतर-मंतर पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेने साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे। ऐसा बताया गया कि कुमार के आवास पर मीटिंग के बाद दोनों नेताओं ने साथ आने का फैसला किया था, जिसका मकसद दल में एकजुटता का संदेश देना लगता है।

इस बीच, पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक में सिंह के जद(यू) अध्यक्ष पद से हटने की आशंका से इन्कार नहीं किया। पार्टी के एक नेता ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि कुमार यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। वैसे, जद (यू) के दोनों शीर्ष नेताओं की ओर से इस बाबत में कोई पुष्टि नहीं की गई है।

वैसे, इससे पहले सिंह ने पद से इस्तीफा देने की खबरों को सिरे से खारिज किया था। साथ ही कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर मीडिया की ओर से यह ‘विमर्श’ खड़ा किया जा रहा है। थोड़ी तल्खी के साथ उन्होंने जवाब दिया, ‘‘अगर मुझे इस्तीफा देना है, तो मैं आपको (मीडियाकर्मियों को) बुलाऊंगा और आपसे परामर्श करूंगा कि त्याग पत्र में क्या लिखना है ताकि आप भाजपा कार्यालय जा सकें और मसौदा प्राप्त कर सकें।’’

End Of Feed