बिहार में शराब पीते पकड़ाए तो अब लग जाएगा घर के बाहर पोस्टर, नीतीश सरकार का नया फरमान

बिहार में शराबबंदी कानून में संशोधन के बाद, जुर्माना भरने के बाद 50 हजार से ज्यादा शराबियों को रिहा किया जा चुका है। इसके बाद कई बार ये सामने आया है कि ये लोग जुर्माने के बाद भी शराब पीते पकड़े गए हैं। जिसके बाद अब नीतीश सराकर ने नया फरमान जारी किया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार में नीतीश सरकार लोगों को शराब पीने से रोकने के लिए रोज नए-नए तरीके ईजाद कर रही है। नीतीश सरकार ने अब फैसला किया है कि अगर पहली बार कोई शराब पीते हुए पकड़ा जाता है तो उसके घर के बाहर एक पोस्टर लगा दिया जाएगा, जिसमे ये साफ लिखा होगा कि शख्स ने शराब पीने जुर्म किया है।

संबंधित खबरें

ऐसे में घर से छुपकर शराब पीने वालों की भी खैर नहीं है। घरवालों के सामने भले ही शख्स शराब न पीता हो, लेकिन पकड़े जाने पर पोस्टर उसके घर पर ही लगेगा। अभी के कानून के अनुसार शराबबंदी वाले बिहार में अगर कोई पहली बार शराब पीते पकड़ा गया तो जुर्माना देकर छूट जाता था, लेकिन अब जुर्माना तो भरना है साथ ही पोस्टर भी चिपकेगा। पोस्टर में लिखा होगा कि दूसरी बार शराब पीते पकड़े जाने पर एक साल की सजा मिलनी निश्चित है।

संबंधित खबरें

बिहार के मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, पोस्टर चिपकाने का उद्देश्य चेतावनी देना है। विभागीय अधिकारी ऐसे लोगों की जांच भी करेंगे और संदेह होने पर ब्रेथ एनलाइजर से उसकी जांच भी कर सकेंगे। विभागीय अधिकारी के मुताबिक, पहली बार शराब पीने के मामले में पकड़े गए अभियुक्त को शपथपत्र व तीन से पांच हजार रुपये का जुर्माना देकर छोड़े जाने का प्रावधान किया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed