बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन ने किया मंथन, तेजस्वी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, क्या सीएम चेहरे के लिए भी लगी मुहर?

दरअसल, बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी 'महागठबंधन' अब चुनावी मोड में आ चुका है। राजधानी पटना में गुरुवार को गठबंधन की पहली औपचारिक बैठक हुई जिसमें सभी घटक दलों के नेता शामिल हुए।

Tejaswi

तेजस्वी यादव

Bihar Mahagathbandhan Meeting: बिहार चुनाव के मद्देनजर इंडिया गठबंधन के बैठक की अंदर की खबर आई है। बैठक के अंदर मौजूद विश्वस्त सूत्र के हवाले से खबर है कि मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव के नाम पर सहमति बन गई है। लेकिन तेजस्वी खुद नहीं चाहते कि अभी इसकी घोषणा हो। तेजस्वी चाहते हैं कि कांग्रेस आलाकमान सीएम चेहरे के तौर उनके नाम का एलान करे। तेजस्वी की मंशा है कि किसी बड़े मंच से उनके नाम की घोषणा की जाए। यही कारण है कि तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम फेस के सवाल पर मीडिया को कहा कि थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए।

बिहार में चुनावी सरगर्मी

दरअसल, बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी 'महागठबंधन' अब चुनावी मोड में आ चुका है। राजधानी पटना में गुरुवार को गठबंधन की पहली औपचारिक बैठक हुई जिसमें सभी घटक दलों के नेता शामिल हुए। इसमें चुनाव की तैयारियों के लिए एक समन्वय समिति बनाने का फैसला किया गया, जिसका नेतृत्व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे।

बैठक में कांग्रेस, राजद, भाकपा, माकपा, भाकपा (माले) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने हिस्सा लिया। सभी दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी। सर्वसम्मति से एक समन्वय समिति बनाने का निर्णय लिया गया, जिसमें सभी घटक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। राजद के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को इसका नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है।

चुनावी रणनीति पर हुआ मंथन

बैठक के बाद एक साझा संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लगभग सभी विषयों पर बातचीत हुई। चुनाव में प्रचार की रणनीति, न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने, साझा घोषणा पत्र तैयार करने, अलग-अलग पार्टियों के संगठनों के बीच प्रदेश स्तर से लेकर प्रखंड स्तर पर समन्वय बनाने पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में मतदाता सूची को लेकर भी विशेष रूप से बातचीत हुई है।

बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी बात

तेजस्वी यादव ने कहा कि 'महागठबंधन' की बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं ने बिहार के मुद्दों पर बात की। इसमें महिला, युवा, बुजुर्गों, पलायन, गरीबी, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी बात की गई। विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष का संघर्ष जारी है। सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता आज 20 साल पहले की चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'महागठबंधन' अटूट है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited