Bihar Tiger: आदमखोर के आतंक का अंत...मारा गया वो बाघ जिसने 9 लोगों की ली थी जान

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वन विभाग ने बाघ को मारने के लिए 400 सदस्यीय टीम का गठन किया था। आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए हैदराबाद के एक शार्पशूटर शफात अली को भी बिहार बुलाया गया था। जिसके बाद शनिवार दोपहर बाद आदमखोर बाघ को मार गिराया गया।

man eating tiger biharman eating tiger biharman eating tiger bihar

मारा गया आदमखोर बाघ

मुख्य बातें
  • 9 लोगों को अबतक शिकार बना चुका था बाघ
  • सात घंटे तक शिकारियों की टीम करती रही तलाश
  • बाघ पर काबू पाने में असफल रहा था वन विभाग

आतंक का पर्याय बन चुके बिहार के आदमखोर बाघ को शनिवार को मार गिराया गया है। यह बाघ अबतक नौ लोगों का शिकार कर चुका था। जिसके बाद इसे मारने का आदेश दिया गया था।

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (valmiki tiger reserve) में इस क्रूर आदमखोर बाघ ने कहर बरपा रखा था। जिसका अंत आखिरकार शनिवार दोपहर को एसएसबी जवान की गोलियों ने कर दिया।

इस आदमखोर बाघ ने पिछले चार दिनों में एक बच्चे समेत चार लोगों की जान ले ली थी। जिला वन अधिकारी ने इस मामले को लेकर कहा- "बाघ को मारने के आदेश प्रक्रिया के अनुसार जारी किए जाते हैं, जब यह स्पष्ट हो जाता है कि बाघ, आवासीय इलाकों में रहने का आदी हो गया है। तब कई प्रक्रियाओं के बाद उसे मारने के आदेश दिए जाते हैं।"

End Of Feed