राहुल गांधी का बयान सुनकर मेरे हाथों से 250 रुपये की दूध की बाल्टी गिर गई, अजीबोगरीब मामला लेकर कोर्ट पहुंचा बिहार का शख्स

शिकायतकर्ता मुकेश चौधरी ने स्थानीय अदालत में दर्ज कराया है और उसने दावा किया कि पिछले सप्ताह राहुल गांधी की ओर से इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई वाली टिप्पणी सुनकर उसे झटका लगा है।

राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट पहुंचा शख्स

Bihar man moves court against Rahul Gandhi- बिहार के समस्तीपुर जिले के एक व्यक्ति ने स्थानीय अदालत में एक मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वजह से उसकी दूध की एक बाल्टी गिर गयी, जिसके कारण उसे 250 रुपये का नुकसान हुआ। यह अजीबोगरीब मुकदमा समस्तीपुर जिला निवासी एवं शिकायतकर्ता मुकेश चौधरी ने स्थानीय अदालत में दर्ज कराया है और उसने दावा किया कि पिछले सप्ताह राहुल गांधी की ओर से इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई वाली टिप्पणी सुनकर उसे झटका लगा है।

मेरी बाल्टी मेरे हाथ से फिसल गई...

चौधरी ने आरोप लगाया, मैं इतने सदमे में था कि 50 रुपये प्रति लीटर की कीमत वाली पांच लीटर दूध से भरी मेरी बाल्टी मेरे हाथ से फिसल गई। राहुल गांधी देश की संप्रभुता को खतरे में डाल रहे थे।

जिले के सोनूपुर गांव के निवासी ने मीडिया को रोसडा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में दायर की गई अपनी याचिका की एक प्रति भी दिखाई, जिसमें गांधी पर राजद्रोह सहित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाने की मांग की गई है। यह पता नहीं चल पाया है कि अदालत ने याचिका स्वीकार की है या नहीं।

End Of Feed