जल्द ही बिहार में दौड़ सकती हैं 5 नई एक्सप्रेस ट्रेनें, पीएम मोदी दे सकते हैं बड़ा तोहफा

इन नई ट्रेनों के शुरू होने से पूर्वी-पश्चिमी चंपारण के साथ बाकी के इलाकों में रेलवे कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। जानिए ये कौन-कौन सी ट्रेनें हैं।

बिहार को मिल सकती हैं नई ट्रेनें

Bihar New Express Trains: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे में पांच नई एक्सप्रेस ट्रेनों का ऐलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का बिहार दौरा लगभग तय हो गया है। इस दौरान व पांच ट्रेनों की शुरुआत कर सकते हैं। इन नई ट्रेनों के शुरू होने से पूर्वी-पश्चिमी चंपारण के साथ बाकी के इलाकों में रेलवे कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। हालांकि, अंतरिम बजट में इन ट्रेनों का जिक्र नहीं किया गया था, लेकिन बताया जा रहा है कि बिहार के लोगों के लिए पांच नई एक्सप्रेस ट्रेनें चल सकती हैं।

कौन-कौन सी ट्रेनें

दानापुर से जोगबनी के बीच वाया दरभंगा और सकरी।

नरकटियागंज से गौनाहा के बीच

जोगबनी से सहरसा के बीच

जोगबनी से सिलीगुड़ी के बीच

रक्सौल से जोगबनी

पूर्व मध्य रेलवे ने भेजा था प्रस्ताव

पूर्व मध्य रेलवे ने ही उत्तर बिहार के लिए 5 नई ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा था जिसे रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक, दानापुर से जोगबनी को जोड़कर कुल 5 नई ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव दिया गया था। इसे रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इससे इन इलाकों में कनेक्टिविटी तो बढ़ेगी ही बल्कि टूरिज्म सेक्टर में भी बूम आएगा।

End Of Feed