Bihar Mid Day Meal: खाने में गिरी थी छिपकली, प्रिंसिपल को नजर आया बैंगन- खाते ही 200 बच्चे पहुंच गए अस्पताल

Bihar Mid Day Meal: हर साल मिड डे मील के खाने में छिपकली गिरने के कई मामले सामने आते हैं। जहरीले मीड डे मिल का भोजन खाने से दर्जनों बच्चों की तबीयत पहले भी खराब हो चुकी है। बिहार में ही ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। तीन दिन पहले ही भोजपुर में मिड डे मील खाने से 50 बच्चे बीमार पड़ गए थे।

बिहार मिड डे मिल खाकर बीमार पड़े 200 बच्चे (प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार(Bihar) के भागलपुर जिले में मिड डे मील (Mid Day Meal) खाने से 200 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि खाने में छिपकली गिर गई थी, जिसके कारण पूरा खाना ही जहरीला हो गया।

संबंधित खबरें

यह घटना तब सामने आई जब एक छात्र, जिसने मिड डे मिल का खाना खाया था, पढ़ाई के दौरान गिर गया। जिसके बाद वो तुरंत बीमार पड़ गया। इसके बाद तो ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि एक के बाद एक बच्चे बीमार होने लगे। जब ज्यादा बच्चे बीमार पड़ने लगे तो स्कूल प्रशासन ही हालत खराब हो गई और उसने पुलिस को घटना की सूचना दी। वहीं बीममार छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन बच्चों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आठवीं कक्षा के एक छात्र की थाली में एक मरी हुई छिपकली मिली थी। छात्र जब प्रिंसिपल के पास शिकायत करने गए तो उन्हें बताया गया कि यह बैगन है, छिपकली नहीं। छात्रों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें जबरदस्ती खाना खिलाया था। शिक्षा विभाग ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है और पुलिस ने कहा कि दोषी पाए जाने पर स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed