Bihar Nagar Nikay Chunav Result 2022: बिहार नगर निकाय चुनाव के नतीजे, sec.bihar.gov.in पर ऐसे करें चेक
बिहार के नगर निकाय चुनाव में करीब एक करोड़ 14 लाख 52 हजार 759 वोटर्स जन प्रतिनिधियों की आगे की किस्मत और भविष्य तय करेंगे। बिहार नगर निकाय चुनाव के नतीजे आप राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट sec.bihar.gov.in पर चेक कर सकते है
बिहार में कुल 224 सीटों पर हो रहे नगर पालिका आम चुनाव 2022 के पहले चरण के परिणाम मंगलवार (20 दिसंबर, 2022) शाम तक आ जाएंगे। आप इन्हें राज्य निर्वाचन आयोग की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। नतीजे चेक करना बेहद सरल है।
हमने नीचे पूरा प्रोसेस बताया है कि आखिर आप कैसे चुनाव आयोग की साइट पर इन्हें चेक कर सकते हैं। साथ ही आपके पास नतीजे देखने के लिए और क्या विकल्प हैं। दरअसल, दो दिन पहले यानी 18 दिसंबर को इस फेज के लिए वोट डाले (सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक) गए थे, जबकि दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को होगा और उसके नतीजे ठीक दो दिनों के बाद 30 दिसंबर, 2022 को जारी किए जाएंगे।
Bihar Nagar Nikay Election Result 2022 LIVE Counting Seat Wise: Check here
नहीं है EPIC फिर भी कर सकेंगे मतदान, पर कैसे?अगर आपके पास EPIC नहीं है, तब आप आयोग की ओर से निर्धारित इन दस्तावेजों के जरिए वोट डाल सकेंगेः आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक/डाकघर की फोटो वाली पासबुक, डीएल, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, पासपोर्ट, श्रम मंत्रालय योजना के तहत जारी किया स्वास्थ्य बीमा योजना वाला स्मार्ट कार्ड, शैक्षणिक संस्था की ओर से जारी शिक्षक/शिक्षकेत्तरकर्मी/विद्यार्थी के फोटो वाले आईडी कार्ड, सांसद/विधायकों/पार्षदों को जारी किए गए आधिकारिक आईडी कार्ड, फोटो वाले पेंशन डॉक्यूमेंट्स मसलन सैनिक पेंशन बुक/पेंशन अदायगी आदेश/भूतपूर्व सैनिक की विधवा/आश्रित प्रमाण-पत्र/वृद्धावस्था पेंशन आदेश/विधवा पेंशन आदेश या फिर फोटो वाला हथियार का लाइसेंस आदि।
...तो यहां और ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम- राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट sec.bihar.gov.in पर
- आपकी अपनी और प्रिय टाइम्स नाउ नवभारत वेबसाइट
- टाइम्स नाउ नवभारत का टीवी चैनल और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स (फेसबुक, टि्वटर और यूट्यूब आदि)
- अंग्रेजी में आपको इन चुनाव के नतीजे हमारे सहयोगी चैनलों 'टाइम्स नाउ' और 'मिरर नाउ' पर भी मिल जाएंगे
चुनाव आयोग की साइट पर कैसे चेक करें रिजल्ट?आपको सबसे पहले बिहार के राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइटः sec.bihar.gov.in पर जाना होगा। होम पेज पर किनारे आपको "त्रिपुंडनुमा" एक चिह्न नजर आए, जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने ढेर सारे ऑप्शंस होंगे। इनमें मतदाता कॉर्नर पर जाने के बाद आप को तीसरे नंबर पर "निर्वाचन परिणाम देखें" विकल्प को चुनना होगा। आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे, तब आपके सामने नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको पद का नाम, जिला और नगर निकाय का प्रकार लिखना पड़ेगा। इसके बाद आप "रिजल्ट" पर क्लिक करेंगे तो परिणाम आपके सामने होगा।
आप इन जगहों पर पा सकते हैं मददइन चुनावों के जरिए वॉर्ड पार्षद, उप-मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद चुने जाएंगे। अगर आपको नगर पालिका आम चुनाव 2022 के संदर्भ में राज्य के निर्वाचन आयोग से किसी प्रकार की सहायता चाहिए, तब आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 1800-3457-243 है। टेलीफोन नंबर (0612)-2506826, 2506917 हैं। फैक्स नंबर (0612)-2507847 है। ई-मेल आईडी secy-sec-bih@nic.in और secbihar@gmail.com हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited