Bihar Nagar Nikay Election Result 2022: बिहार नगर निकाय चुनाव का रिजल्ट

Bihar Nagar Nikay, Parishad, Panchayat Election Result 2022: बिहार नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में वोट 18 दिसंबर, 2022 को हुई थी, जिसके बाद ईवीएम सील कर स्ट्रॉन्ग रूम में रख दी गई थीं, जबकि आज पहले चरण के लिए मतगणना हो रही है।

बिहार नगर निगम चुनाव के पहले चरण के लिए मतगणना कल

बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 के पहले चरण की मतगणना जारी है, जबकि नतीजे देर शाम तक आ जाएंगे। चुनाव आयोग के नतीजे चेक करने के लिए आप हमारी साइट के साथ चुनाव आयोग की वेबसाइट का रुख भी कर सकते हैं। हमने नीचे पूरा प्रोसेस बताया है कि आप इसे आसानी से कैसे कर सकते हैं:

मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंदबिहार नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे चालू हुई। बूथों पर इससे पहले सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए और कर्मचारियों को इसके लिए चुनाव आयोग ने पहले ही ट्रेनिंग दे दी थी। वैसे, मतगणना केंद्र के बाहर मंगलवार सुबह सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद कर दी गई। दरअसल, चुनाव के फर्स्ट फेज के तहत 18 दिसंबर को वोटिंग हुई थी और इस चरण में 60 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस चरण में 68 नगर परिषदों और 88 नगर पंचायतों के प्रतिनिधियों के लिए मतदान हुआ था।

कहां-कहां चेक कर सकते हैं चुनाव का रिजल्ट?बिहार निकाय चुनाव का परिणाम आप अपनी प्रिय वेबसाइट टाइम्स नाउ नवभारत www.timesnowhindi.com पर लाइव देख सकते हैं। यहां आपको लाइव ब्लॉग्स, आर्टिकल्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी। साथ ही हमारे सहयोगी अंग्रेजी चैनल टाइम्स नाउ और मिरर नाउ पर भी आप लेटेस्ट अपडेट्स हासिल कर सकेंगे। आप इसके अलावा बिहार चुनाव आयोग की बेवसाइट का भी रुख कर सकते हैं। हालांकि, वहां नतीजे थोड़ी देर से देखने को मिलेंगे।

राज्य निवार्चन आयोग की साइट पर कैसे देखें परिणाम?आपको सबसे पहले बिहार के राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइटः sec.bihar.gov.in पर जाना होगा। होम पेज पर किनारे आपको "त्रिपुंडनुमा" एक चिह्न नजर आए, जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने ढेर सारे ऑप्शंस होंगे। इनमें मतदाता कॉर्नर पर जाने के बाद आप को तीसरे नंबर पर "निर्वाचन परिणाम देखें" विकल्प को चुनना होगा। आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे, तब आपके सामने नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको पद का नाम, जिला और नगर निकाय का प्रकार लिखना पड़ेगा। इसके बाद आप "रिजल्ट" पर क्लिक करेंगे तो परिणाम आपके सामने होगा।

चुनाव का दूसरा चरण है कब?नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 28 दिसंबर को होगा। इस चरण की मतगणना 20 दिसंबर को होगी। चुनाव आयोग पहले चरण की मतगणना के साथ-साथ दूसरे चरण की वोटिंग के लिए भी तैयारियों में जुटा है। दरअसल, बिहार निकाय चुनाव 2022 में 1,14,52,759 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इस चुनाव में 17 नगर निगमों, 70 नगर परिषदों और 137 नगर पंचायतों (वार्ड पार्षद, महापौर और उप महापौर) में प्रतिनिधियों के लिए मतदान हो रहा है।

End Of Feed