Bihar: 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरे शिवम को कड़ी मशक्कत के बाद जिंदा निकाला गया, 5 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Bihar: एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि एक किसान ने बोरवेल बनाया लेकिन इसे बंद नहीं किया गया, जिसके परिणामस्वरूप दुखद घटना हुई।

नालंदा में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाया गया

Bihar: बिहार के नालंदा में गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया है। करीब 5 घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ और बिहार सरकार के अधिकारी बच्चे को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करते दिखे।

50 फीट गहरा था बोरवेल

बिहार के नालंदा के कुल गांव में रविवार को बोरवेल में गिरे तीन साल के बच्चे को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और अन्य बचाव टीमों ने बचा लिया है। बचाए गए बच्चे का नाम शिवम कुमार है और वह वार्ड संख्या-17 के निवासी डोमन माझी का पुत्र है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर स्वयं घटनास्थल पहुंचकर शुभम स्वयं मौके पर मौजूद रहकर बचाव अभियान की निगरानी कर रहे थें। उन्होंने बताया कि बोरवेल में लगभग 50 फिट की गहराई पर फंसे बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी।

End Of Feed