Bihar Minister List: नीतीश की नई सरकार में कौन-कौन बने मंत्री, देखिए पूरी लिस्ट; जातीय समीकरण का पूरा ध्यान

Bihar Minister List: आज शाम राजभवन में हुए शपथग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के साथ-साथ आठ मंत्रियों ने शपथ ली है। नीतीश के साथ बीजेपी के कोटे से दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं। नीतीश के मंत्रीमंडल में जातीय समीकरण का पूरी ध्यान रखा गया है।

बिहार में फिर से नीतीश सरकार

Bihar Minister List: बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार सीएम बन चुके हैं। आज शाम राजभवन में बीजेपी और एनडीए की अन्य सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर 9वीं बार अपनी सरकार बना ली है। नीतीश रविवार सुबह ही महागठबंधन को छोड़कर एनडीए में आ गए थे। जिसके बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया और फिर से सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया।

जातीय समीकरण का पूरा ध्यान

आज शाम राजभवन में हुए शपथग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के साथ-साथ आठ मंत्रियों ने शपथ ली है। नीतीश के साथ बीजेपी के कोटे से दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं। नीतीश के मंत्रीमंडल में जातीय समीकरण का पूरी ध्यान रखा गया है। नीतीश खुद कुर्मी समुदाय से आते है। कोइरी-कुर्मी समुदाय से नीतीश को छोड़कर दो और नेताओं ने शपथ ली है। इसके बाद भूमिहार समुदाय से 2, राजपूत, यादव और मुसहर समुदाय से एक-एक मंत्री बनाए गए हैं।

बिहार के नए मंत्रियों की पूरी लिस्ट (Bihar New Minister List)

पार्टीमंत्रियों के नामजाति
बीजेपी से तीनसम्राट चौधरीकुशवाहा
विजय कुमार सिन्हाभूमिहार
प्रेम कुमार कुहार
जेडीयूविजय कुमार चौधरी भूमिहार
बिजेंद्र प्रसाद यादवयादव
श्रवण कुमारकुर्मी
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर)संतोष कुमार सुमनमुसहर समुदाय
निर्दलीय सुमित कुमार सिंह राजपूत
End Of Feed