Bihar News: उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बिहटा के औद्योगिक क्षेत्र में चार इकाइयों का किया उद्घाटन
Bihar Development News: इस परियोजना में 3 करोड़ रुपये का निवेश है। इसके माध्यम से लगभग 250 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को विशेष रूप से लाभ मिलेगा।



उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने चारों प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन
- उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने चारों प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन
- विशेषकर महिला उद्यमियों को मिलेगी खास पहचान
- इससे रोजगार और विकास को मिलेगी नई गति
Bihar Development News: बिहार के बिहार के औद्योगिक विकास में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने जा रहा है। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने मंगलवार को बिहटा के औद्योगिक क्षेत्र में एक साथ चार इकाइयों का उद्घाटन किया। इससे इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा। यहां नई इकाई डी वेगा बांड का संचालन डीवी रंजन के स्तर से किया जायेगा।
मंत्री ने कहा कि यह बिहार के आधेगिक परिक्षेत्र में एक महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा।हमारी नीतियां बहुत आकर्षक हैं और लोग निवेश कर रहे हैं। इसके लिए कई निवेशकों ने इच्छा भी जताई है। यहां तीन इकाइयों का उद्घाटन हुआ और एक का शिलान्यास किया गया, जो बड़ी बात है।आने वाले समय में यह बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
ये भी पढ़ें- Bihar News: 'अब बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी', CM नीतीश के सख्त निर्देश के बाद एक्शन मोड में बिहार पुलिस
इस मौके पर उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने कहा कि बिहार बिज़नेस कनेक्ट के समय जो एमओयू साइन हुए थे, उन्हीं में तीन इकाइयों का आज उद्घाटन और एक इकाई का शिलान्यास हुआ है। हमने पूर्व में जो काम किए हैं, भविष्य में उसको साकार करने का प्रयास निरंतर जारी है।
अन्य औद्योगिक इकाइयों की भी स्थापना हो रही है
इसी तरह, अन्य औद्योगिक इकाइयों की भी स्थापना हो रही है। एंजल्स प्राइवेट लिमिटेड जिसकी मालकिन अंजू सिंह हैं। इन्होंने 2.34 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इससे 53 तरह के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेंगे। वहीं, अनामिका की आइकॉन स्पाइरल इकाई ने 5 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जिससे 30 तरह के अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही ज्ञानचान्दनी के स्तर से संचालित नमस्ते इंडिया एनआईएफ प्राइवेट लिमिटेड में 350 करोड़ का निवेश किया गया, जो लगभग 800 रोजगार के अवसर मुहैया कराने वाला होगा।
'हमारा मुख्य उद्देश्य है कि हमारे बच्चे यहीं के बने बैग लेकर स्कूल जायें'
इन इकाईयों में बैगपैक, स्कूल बैग, अस्पताल और स्कूल यूनिफार्म, स्पोर्ट्स और फैशन वियर, लैपटॉप और डेस्कटॉप के उपकरण के अलावा डेरी उत्पादो का उत्पादन होगा। इस मौके पर डीवी रंजन की मालकिन प्रियंका रंजन ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि हमारे बच्चे यहीं के बने बैग लेकर स्कूल जायें। साथ ही उन्होंने कहा कि हम हर गांव से 50 बच्चे गोद लेंगे, जो पहली बार जब स्कूल जायेंगे तो हमारा ही बैग लेकर जाएंगे।
वहीं एंजल्स प्राइवेट लिमिटेड की ओनर अंजू सिंह बताती हैं कि वे दिल्ली में पहले से वो काम करती थीं, लेकिन बिहारी होने के नाते बिहार में भी काम करना चाहती हैं। ताकि यहां की महिलाओं को रोज़गार मिल सके। उन्होंने बताया कि भविष्य में वे यार्न निर्माण की फैक्ट्री लगायेंगे, जिससे यहां के उत्पाद विदेशों तक पहुच सके।आइकॉन स्पाइरल के मालिक अनुपम ने बताया कि इस कंपनी के दोनों ही मालिक बिहारी हैं, तो बिहार के लिए कुछ करना उनका फर्ज बनता है। कहा कि इस इकाई को स्थापित करने की पीछे उनका उद्देश्य लोकल मैन्यूफ़ैक्चरिंग को बढ़ावा देना है।
नमस्ते इंडिया जो बिहार में नमस्ते बिहार के नाम से अपने उत्पाद लेकर आ रहा है, उनके मालिक ने बताया कि पहले से हम बिहार में 10 साल से मौजूद हैं दूसरे औद्योगिक क्षेत्रों में। उन्होंने बताया कि उनकी सारी प्रक्रिया बहुत जल्दी हो गई और सरकार की तरफ से उनके फैक्ट्री को स्थापित करने में कोई परेशानी नहीं आयी। यह औद्योगिक विस्तार न केवल स्थानीय लोगों के लिए आजीविका के नए स्रोत खोलेगा। बल्कि बिहटा को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने की दिशा में भी एक मजबूत कदम साबित होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
आज की ताजा खबर 1 अप्रैल 2025 हिंदी समाचार LIVE Updates: आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे, कठुआ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा....भारत-अमेरिका के बीच 13 दिवसीय सैन्य अभ्यास आज से शुरू
J&K के कठुआ में फिर तड़तड़ाई गोलियां, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी; जंगल में 3 आतंकी फंसे
Vande Bharat: कटरा से श्रीनगर की यात्रा अब होगी मात्र 3 घंटे में, जल्द चलेगी 'वंदे भारत', यात्रा होगी और आसान
Uttarakhand News: 'औरंगजेबपुर' अब कहलाएगा 'शिवाजी नगर', CM धामी ने कई जगहों के नाम बदले, देखें पूरी List
Jyotiraditya Video: ...जब गुना में आदिवासियों के संग नाचने लगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
Gas Price Hike: 1 अप्रैल 2025 से एपीएम गैस के दाम बढ़े, CNG हो सकती है महंगी
Chaiti Chhath Puja Geet: पहिले पहिल हम कईनी, छठी मईया व्रत तोहर...यहां देखें चैती छठ पर्व के गीत
ऑपरेशन ब्रह्मा: राहत सामग्री लेकर नौसेना के दो और पोत पहुंचे म्यांमार, भूकंप से 2000 से ज्यादा मौत
Chaiti Chhath Puja Samagri: चैती छठ पूजा में क्या-क्या सामान लगेगा, नोट कर लें पूजा सामग्री लिस्ट
April Fool 2025 Jokes: अप्रैल फूल डे पर दोस्तों को भेजें ये मस्तीभरे मजेदार जोक्स और चुटकुले, हंस हंस कर होंगे लोटपोट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited