बिहार के नवादा में दबंगों का आतंक: दलितों के 20 से 25 घरों में लगाई आग, कई राउंड फायरिंग और मारपीट; भारी पुलिस बल तैनात

Bihar News: बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा 80 से ज्यादा घरों में लाग लगाए जाने की खबर है। हालांकि, पुलिस 20 से 25 घरों की पुष्टि कर रही है। पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Fire

बिहार के नवादा में दबंगों ने कई घरों में लगाई आग।

Bihar News: बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दबंगों ने महादलित टोला में जमकर आतंक मचाया। जानकारी के मुताबिक, भूमि विवाद को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसा में बदल गया। दबंगों ने मारपीट के साथ यहां कई राउंड फायरिंग की और इसके बाद कई घरों में आग लगा दी। मीडिया रिपोर्ट्स में 80 से ज्यादा घरों में आग लगाने की बात कही जा रही है। हालांकि, पुलिस 20 से 25 घरों को आग के हवाले किए जाने की पुष्टि कर रही है।
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णानगर की है। सदर नवादा एसडीपीओ सुनील कुमार ने बताया कि करीब 20-25 घरों में आग लगाई गई है। अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का लग रहा है। अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। ऐसा अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भारी पुलिस बल तैनात

नवादा में कई घरों में आग की घटना के बाद पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कई उच्च अधिकारी भी इलाके में कैंप कर रहे हैं। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, गांव में एक बड़े भूखंड दलित परिवार रहते हैं। इस जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बुधवार की शाम अचानक दबंगों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद उनके घरों में आग लगा दी गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited