Prashant Kishor: प्रशांत किशोर बड़ा बयान कहा-'चुनाव जीतने पर एक घंटे के भीतर खत्म कर देंगे शराबबंदी'

अपनी राजनीतिक पार्टी जन सुराज शुरू करने से पहले प्रशांत किशोर ने बिहार में शराबबंदी खत्म करने का संकल्प लिया और कहा कि इसकी वजह से शराब की अवैध होम डिलीवरी हो रही है और राज्य को 20,000 करोड़ रुपये के उत्पाद शुल्क राजस्व का नुकसान हो रहा है।

प्रशांत किशोर ने मौजूदा शराबबंदी को नीतीश कुमार का दिखावा बताया

मुख्य बातें

  • प्रशांत किशोर ने मौजूदा शराबबंदी को नीतीश कुमार का दिखावा बताया
  • कहा कि शराबबंदी की वजह से शराब की अवैध होम डिलीवरी हो रही है
  • प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को नई पार्टी जन सुराज शुरू करेंगे

राजनीतिक रणनीतिकार से कार्यकर्ता बने प्रशांत किशोर ने कहा है कि उनकी नई राजनीतिक पार्टी बिहार में सत्ता में आने पर "एक घंटे के भीतर" शराबबंदी खत्म कर देगी।2 अक्टूबर को अपनी पार्टी जन सुराज शुरू करने से पहले मीडिया से बात करते हुए पूर्व चुनाव रणनीतिकार ने कहा कि उनकी नई पार्टी 'अपनी सरकार बनने के एक घंटे के भीतर शराबबंदी खत्म कर देगी'

उन्होंने कहा, 'आबकारी की नीति नीतीश कुमार की ओर से एक ढकोसला है।' किशोर ने मौजूदा शराबबंदी को अप्रभावी बताते हुए इसकी आलोचना की और दावा किया कि इसकी वजह से शराब की अवैध होम डिलीवरी हो रही है और राज्य को संभावित उत्पाद शुल्क राजस्व में 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।

End Of Feed