Bihar News: RCP सिंह ने किया नई पार्टी के नाम का ऐलान कहा- 'ASA' का संविधान अन्य पार्टियों के संविधान से होगा अलग
RCP Singh New Party: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने गुरुवार 31 अक्टूबर को पार्टी 'आप सब की आवाज' की घोषणा कर दी।
आरसीपी सिंह ने पार्टी 'आप सब की आवाज' की घोषणा कर दी
RCP Singh New Party: बिहार की राजनीति से बड़ी खबर सामने आई है बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने गुरुवार 31 अक्टूबर को पार्टी 'आप सब की आवाज' की घोषणा कर दी गौर हो कि आरसीपी सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास रहे हैं पर वो पार्टी से नाराज हो गए थे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने पार्टी का जो नाम रखा है उसक नाम संक्षेप में ASA है वैसे पूरा नाम 'आप सब की आवाज' है। आरसीपी सिंह ने कहा कि 'आप सब की आवाज के सहारे होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने जा रहे हैं।
'पार्टी का जो नाम रखा है शॉर्ट में 'आसा' है यानी आप सब की आवाज'
वहीं ये भी पता चला है कि अभी करीब 140 लोगों ने चुनाव लड़ने की बात कही है पर बाद में ये फिगर और बढ़ेगी। पार्टी का ये नाम रखने की वजह के बारे में भी उन्होंने बताते हुए कहा कि आज दीपावली है और दीप जलाया जाता है और दीप आशा जगाता है, तो मैंने अपनी पार्टी का जो नाम रखा है शॉर्ट में 'आसा' है यानी आप सब की आवाज।
ये भी पढ़ें- बिहार में दो बड़े घटनाक्रम: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा RJD में शामिल, क्रिकेटर ईशान किशन के पिता थामेंगे 'नीतीश' का हाथ
ASA पार्टी का झंडा होगा ऐसा
आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी का जो संविधान है वह अन्य पार्टियों के संविधान से अलग होगा वहीं झंडे को लेकर बताया कि उनकी पार्टी का झंडा आयताकार और तीन रंगों का होगा, सबसे ऊपर हरा रंग होगा, बीच में पीला रंग होगा और सबसे नीचे नीला होगा, यह हमारे पार्टी का झंडा होगा और बीच में जो पीला रंग है उसी में जब चुनाव आयोग हमें चिन्ह देगा तो वह बीच में काले रंग में अंकित होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Saif Ali Stabbing: सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया संदिग्ध
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited