बिहार में दो बड़े घटनाक्रम: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा RJD में शामिल, क्रिकेटर ईशान किशन के पिता थामेंगे 'नीतीश' का हाथ

Bihar News: आरजेडी के वरिष्ठ नेता रहे मोहम्ममद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा आज(रविवार) राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गएृ। इसके अलावा क्रिकेट ईशन किशन के पिता पणव पांडे भी सियासी पारी शुरू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जेडीयू में शामिल होंगे।

ओसामा व प्रणव पांडे।

Bihar News: सियासत की पाठशाला कहे जाने वाले बिहार से दो बड़े घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, दिवंगत सांसद और आरजेडी के वरिष्ठ नेता रहे मोहम्ममद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा आज(रविवार) राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। ओसामा के अलावा उनकी मां हिना शहाब भी आज आरजेडी में शामिल हो गईं।

लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि पार्टी में उनका स्वागत और ओसामा के पार्टी में शामिल होने से कार्यकर्ता एकजुट और मजबूत होंगे। ओसामा ने शनिवार को लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। इसके अलावा क्रिकेट ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे भी सियासी पारी शुरू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जेडीयू में शामिल होंगे।

बिहार में चुनाव से पहले बड़ा खेल

बिहार के इन दो राजनीतिक घटनाक्रमों से सियासी हलचल मच गई है। दरअसल, बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में ओसामा का आरजेडी में शामिल होना एक अहम घटनाक्रम माना जा रहा है, क्योंकि शहाबुद्दीन राजद के प्रभावशाली नेताओं में शामिल रहे हैं। उनकी पत्नी हिना साहेबी भी आरजेडी से जुड़ी रही हैं। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बगावत कर दी थी। अब दोनों फिर से राजद में शामिल हो गए। उधर, जदयू ने भी ईशान किशन के पिता को पार्टी में शामिल कराकर बड़ा दांव चला है। पार्टी का मानना है कि इससे युवाओं में अच्छा संदेश जाएगा।

End Of Feed