Jan Vishwas Yatra: तेजस्वी यादव ने कहा आरजेडी MY के साथ 'बाप' की भी पार्टी, समझाया BAAP का मतलब-Video

Tejashwi Yadav Jan Vishwas Yatra: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव जनता का भरोसा जीतने के खातिर अपनी 'जन विश्वास यात्रा' की शुरुआत करने मंगलवार को पटना से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होने से पहले प्रदेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा।

तेजस्वी यादव की 'जन विश्वास यात्रा' की शुरुआत

Tejashwi Yadav Jan Vishwas Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होकर पुराने सहयोगी भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ राज्य में नयी सरकार बनाने के कारण सत्ता से बाहर हो चुके यादव अपनी इस यात्रा के जरिये 11 दिन में सभी 38 जिलों को कवर करने की कोशिश करेंगे।यादव पूर्ववर्ती महागठबंधन की सरकार में उप मुख्यमंत्री थे।अपनी 11 दिन की इस यात्रा पर रवाना होने से पहले उन्होंने पूर्जा-अर्चना की और गाय को रोटी खिलायी।

इसके अलावा, यहां अपने पिता एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद और माता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी का आशीर्वाद लिया। अपनी पुत्री कात्यायनी को गोद में लेकर प्यार किया तथा उसके पैर को अपने माथे पर रखा।अपनी इस यात्रा पर रवाना होने के पहले यादव ने संवाददाताओं से कहा, 'नीतीश कुमार जी के पास राज्य के लोगों के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है और न ही उनके पास गठबंधन बदलने का कोई कारण था।'

तेजस्वी यादव ने BAAP का मतलब समझाया

वहीं तेजस्वी ने बड़ा बयान दिया है कहा-कुछ लोग राजद को माई की पार्टी कहते है, मैं कहता हूं राजद MY के साथ बाप की भी पार्टी है,तेजस्वी ने BAAP का मतलब समझाया-

End Of Feed