बुलडोजर एक्शन पर गर्माया HC, पुलिस को लताड़ कहा- तमाशा बना दिया...बंद क्यों नहीं कर देते कोर्ट?

वह आगे बोले, "हम हर किसी की जेब से आपको पांच लाख रुपए का मुआजवा दिलाएंगे। पुलिस और सीएम मिलकर घर तुड़वा रहे हैं, घूस लेकर।" हाईकोर्ट ने इस मामले में आठ दिसंबर, 2022 को एसपी, पूर्व, अंचल अधिकारी और अगम कुआं थाना प्रभारियों को निजी रूप से पेश होने को कहा है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

बिहार की राजधानी पटना में बुलडोजर वाले एक्शन को लेकर हाईकोर्ट ने अगम कुआं पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है। जस्टिस संदीप कुमार ने पुलिस अफसरों को झाड़ते हुए कहा कि यहां भी बुलडोजर चलने लगा...तमाशा बना दिया है कि किसी का घर बुलडोजर से तोड़ देंगे?

जज साहब की यह टिप्पणी याचिकाकर्ता के घर को बुलडोजर से कथित तौर पर अवैध तरीके से तोड़ने (15 अक्टूबर, 2022) के मामले में सुनवाई के दौरान आई। जस्टिस कुमार ने इस दौरान पुलिस को "कुछ भू-माफियाओं के साथ हाथ मिलाने और सही कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना याचिकाकर्ता (सहयोग देवी) के घर को अवैध रूप से ध्वस्त करने" के लिए डांटा।

End Of Feed