Bihar: इंडियन एयरफोर्स का विमान लैंडिंग के दौरान हुआ क्रैश, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

Bihar News: बिहार में बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। पायलट की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा टला, हालांकि विमान क्रैश हो गया। इसकी जानकारी आपदा प्रबंधन ने दी है। मुजफ्फरपुर में बाढ़ राहत कार्य के दौरान भारतीय वायुसेना के एचएएल ध्रुव हेलीकॉप्टर को पानी में उतरना पड़ा। सभी चालक दल सुरक्षित हैं।

बिहार के मुजफ्फरपुर में भारतीय वायुसेना का विमान हुआ क्रैश।

Air Force Plane Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर में भारतीय वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया। प्लेन का इंजन फेल होने के बाद पायलट ने पानी में लैंडिंग किया। बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बयान जारी किया है। जिसमें इस हादसे को लेकर उन्होंने जानकारी साझा की है।

सूझबूझ से टला बड़ा विमान हादसा

प्लान का इंजन फेल होने के बाद पायलट ने पानी में विमान की लैंडिंग कराई। पानी में लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया, हालांकि सभी एयरफोर्स जवान और पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पायलट की सूझबूझ से बड़ा विमान हादसा टल गया।

कहां क्रैश हुआ एयरफोर्स का विमान?

शुरुआती जानकारी आई थी कि मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड घनश्यामपुर पंचायत के बेसी बाजार के पास सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो के पानी में गिर गया। इसके बाद प्रत्यय अमृत ने बयान में बताया कि पायलट और घायल जवानों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा जा रहा है। सभी एयरफोर्स जवान और पायलट सुरक्षित है। एसडीआरएफ की टीम ने क्रैश होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

End Of Feed